Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

PNB ZERO BALANCE ACCOUNT OPEING ONLINE - पंजाब नेशनल बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें

PNB ZERO BALANCE ACCOUNT OPEING ONLINE – पंजाब नेशनल बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें

PNB ZERO BALANCE ACCOUNT OPEING ONLINE पंजाब नेशनल बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें – आज का समय ऑनलाइन युग का है ऐसे में सभी बैंक के काम ऑनलाइन किये जा रहे है ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक भी खाता ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है

अगर आप जानकारी चाहते है पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें ? ऐसे में आपके लिए यह लेख काफी मददगार साबित होगी क्योकि आज का विषय में पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के तरीका से लेकर पीएनबी बैंक में NET BANKING कैसे चालू करे के बारे में जानकारी दे रहे है

PNB ZERO BALANCE ACCOUNT OPEING ONLINE - पंजाब नेशनल बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें
PNB ZERO BALANCE ACCOUNT OPEING ONLINE पंजाब नेशनल बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें

PUNJAB NATIONAL BANK

PUNJAB NATIONAL BANK – पंजाब नेशनल बैंक एक सरकारी बैंक होने के साथ साथ भारत का प्रमुख एंव बहुत पुराना बैंक है पंजाब नेशनल बैंक 12 अप्रैल 1895 को लाहौर में भारतीय कम्पनी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया था भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बाद अगर किसी बैंक का नाम लिया जाता है तो वह पंजाब बैंक ही है

पूरे देश में पीएनबी की करीब 7 हजार शाखाएं और 764 शहरों में करीब 10,700 एटीएम हैं। भारत के अलावा पीएनबी की यूके में 7 शाखाएं हैं इसके अलावा पीएनबी की हॉन्ग-कॉन्ग, कोलून, दुबई और काबुल में भी शाखाएं हैं। इसके अलावा कजाकिस्तान, दुबई, शंघाई, ओस्लो (नॉर्वे) और सिडनी में बैंक के प्रतिनिधि कार्यालय हैं। वहीं भूटान के ड्रक पीएनबी बैंक में पीएनबी की 50 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा नेपाल के एवरेस्ट बैंक में पीएनबी की 20 फीसदी हिस्सेदारी है।

भारत के अलावा पीएनबी की यूके में 7 शाखाएं हैं इसके अलावा पीएनबी की हॉन्ग-कॉन्ग, कोलून, दुबई और काबुल में भी शाखाएं हैं। इसके अलावा कजाकिस्तान, दुबई, शंघाई, ओस्लो (नॉर्वे) और सिडनी में बैंक के प्रतिनिधि कार्यालय हैं। वहीं भूटान के ड्रक पीएनबी बैंक में पीएनबी की 50 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा नेपाल के एवरेस्ट बैंक में पीएनबी की 20 फीसदी हिस्सेदारी है।

पंजाब नेशनल बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें

यहां जानिये पंजाब नेशनल बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें PNB ZERO BALANCE ACCOUNT OPEING ONLINE – अगर आप अपना पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस पर खाता खोलना चाहते है तो बहुत ही आसानी से आज के समय में पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खोल सकते है इसके लिए आपको निम्नवत चरण को लागू करना चाहिए

सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की वेबसाइट पर जाए अब आपके सामने पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट की होम पेज आ जाएगा अब आपको ऑनलाइन सर्विसेस विकल्प का चुनाव करके सेविंग अकाउंट विथ विडिओ केवाईसी विकल्प पर क्लिक करना है

अब आपके सामने अप्लाई फॉर सेविंग अकाउंट का विकल्प दिखाया जाएगा तो क्लिक करे अब आपके सामने के न्यू पेज खुलेगा जिसमे आपको पंजाब नेशनल बैंक के दो सेविंग अकाउंट दिखाए जायेंगे पहला उन्नति सेविंग अकाउंट पीएनबी दुसरा पॉवर सेविंग अकाउंट पीएनबी अब आप किसी एक विकल्प को चुने

हम उन्नति सेविंग को चुनकर आगे बढ़ते है इसके लिए गेट स्टार्टेड पर क्लिक करेंगे अब आपको PNB बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए अपना मोबाईल नंबर एंव इमेल आईडी भरना है अब आप प्रोसीड पर क्लिक करके आगे बढे एंव रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी जो गया है उसे भरे अब वेरीफाई होने तक इन्तेजार करे एंव उसके बाद पैन कार्ड नंबर एंव आधार कार्ड नंबर दर्ज करके 2नो टिक मार्क आप्शन को टिक मार्क कर देना है एंव प्रोसीड पर क्लिक करे

PNB ZERO BALANCE ACCOUNT OPEING ONLINE

READ ABOUT PNB ZERO BALANCE ACCOUNT OPEING ONLINE –

अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर ओटीपी भेजा गया है उसे भरे एंव वेरीफाई एंव प्रोसीड पर क्लिक अरे अब आपके सामने आपके आधार कार्ड से सभी जानकारी पंजाब नेशनल बैंक लेकर आपको दिखायेगा तो आप प्रोसीड पर क्लिक करके आगे बढे अब आपके अपने बारे में कुछ जानकारी भरने का आप्शन मिलेगा जिसे आप भर कर प्रोसीड पर क्लिक करे

आपको पंजाब नेशनल बैंक का कोई भी एक ब्रांच चुनना है जो आपके घर के नजदीक हो उसे आप चुने एंव प्रोसीड पर क्लिक करे अब आपको क्या क्या सर्विस चाहिए उसे ऑन करे एंव प्रोसीड पर क्लिक करे अब आप आधार ओटीपी बेस्ड आप्शन का चुने एंव सबमिट पर क्लिक करे

अब आपका पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खुल चुका है अब आपको केवल विडिओ केवाईसी करना है जिससे आप PNB बैंक की सभी सेवाओं का लाभ ले सकते है अधिक जानकारी के लिए विडिओ को देखे पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?

READ THIS

Categories: ,