Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट NAVRATRI PUJA SAMAGRI LIST

नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट NAVRATRI PUJA SAMAGRI LIST

नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट NAVRATRI PUJA SAMAGRI LIST – हर वर्ष नवरात्री का त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन नवरात्रि या नवरात्र क्यों मनाया जाता है?

नवरात्र का त्यौहार देश में कई जगह धूम धाम से मनाया जाता है पश्चिम बंगाल में नवरात्रि त्यौहार की धूम कुछ अलग ही होती है नवरात्र पर गरबा एंव आरती के साथ व्रत रखने की भी परम्परा है आइये जाने नवरात्रि क्यों मनाया जाता है एंव नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट की जानकारी

नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट NAVRATRI PUJA SAMAGRI LIST
नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट NAVRATRI PUJA SAMAGRI LIST

नवरात्रि का त्यौहार मनाने के पीछे एक पौराणिक कथा है जो निम्नवत है “महिषासुर नाम का का एक बहुत ही शक्तिशाली राक्षस जो अमर होने के लिए ब्रह्मा जी तपस्या करता है जिससे ब्रह्मा जी खुश होकर महिषासुर से वरदान मांगने को कहते है महिषासुर खुद के अमर होने का वरदान मांगता है

महिषासुर की इस बात पर ब्रह्माजी ने कहा “इस संसार जो भी पैदा हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित है” ऐसे में जीवन एंव मृत्यु के अतिरिक्त जो भी मांगना है मांग लो

NAVRATRI क्यों मनाया जाता है ?

इस बात को सुनकर महिषासुर ब्रह्मा जी वरदान कुछ इस तरह से मांगता है- ” मुझे ऐसा वरदान दे- मेरी मृत्यु न देवता, न मानव, न असुर के हाथो हो अगर हो तो किसी स्त्री के हाथो से हो” ब्रह्मा जी ने तथास्तु कहकर वरदान दे दिया

किसी से भी न मरने का वरदान पाकर महिषासुर राक्षसों का राजा बन गया है उसके बाद देवताओं पर आक्रमण कर दिया एंव देवलोक पर अपना राज स्थापित कर लिया

देवलोक हारने के बाद सभी देवता भगवान विष्णु के साथ मिलकर आदि शक्ति की आराधना किया जिससे दिव्य ज्योति निकली यह दिव्य ज्योति बहुत ही खुबसूरत अप्सरा का रूप धारण किया जिसे देवी दुर्गा नाम से जाना जाने लगा

देवी दुर्गा की सुन्दरता से महिषासुर भुत ही प्रभावित हुआ इसलिए देवी दुर्गा से बार आर शादी करने की इच्छा प्रकट करता रहा ऐसे में देवी दुर्गा मान गई लेकिन लड़ाई की शर्त रख दिया

शर्त में महिषासुर द्वारा देवी दुर्गा मां को हराना था महिषासुर लड़ाई के लिए मान गया ऐसे में लड़ाई 9 दिन तक चलती रही और दसवे दिन देवी दुर्गा में ने महिषासुर को खत्म कर दिया इस घटना के बाद से ही नवरात्रि या नवरात्र का त्यौहार मनाया जाता है

नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट

READ नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट NAVRATRI PUJA SAMAGRI LIST –

  • नवरात्री पर पूजा या पूजन के लिए सामग्री में
  • मां दुर्गा की तस्वीर/मूर्ति चाहिए
  • अगर चाहे तो पूजन/पूजा के लिए नवरात्रि पर मां दुर्गा के पूरे नौ स्वरूप तस्वीर ले
  • फूल माला/आम के पत्ते/पान
  • सुपारी, लौंग/बताशा/हल्दी की गांठ
  • थोड़ी पिसी हुई हल्दी/आसन
  • चौकी में बिछाने के लिए लाल रंग का कपड़ा
  • बंदनवार/सिंदूर/नारियल जटा वाला/सूखा नारियल
  • नवग्रह पूजन के लिए सभी रंग या फिर चावलों को रंग लें
  • दूध/सोलह श्रृंगार (बिंदी, चूड़ी, तेल, कंघी, शीशा आदि)
  • चौकी/मौली/रोली/कमलगट्टा/नैवेध/जावित्री
  • वस्त्र/दही/पूजा की थाली/दीपक/घी
  • अगरबत्ती/शहद/शक्कर/पंचमेवा/गंगाजल

NAVRATRI PUJA SAMAGRI LIST

नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट NAVRATRI PUJA SAMAGRI LIST –

  • कलश स्थापना के लिए नवरात्रि पूजन/पूजा सामग्री लिस्ट निम्नवत है-
  • कलावा/जटा वाला नारियल/जल/मिट्टी का घड़ा
  • थोड़ी सी मिट्टी/मिट्टी का ढक्कन
  • मिट्टी की कटोरी के ऊपर रखने के लिए चावल या गेहूं
  • एक मिट्टी का दीपक/थोड़ा सा अक्षत
  • हल्दी-चूने से बना तिलक/गंगाजल
  • लाल रंग का कपड़ा/पान के पत्ते/बौने के लिए जौ
  • कलश के नीचे रंगोली बनाने के लिए आटा या रंग

मां दुर्गा के सोलह श्रृंगार के लिए नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट

  • मां दुर्गा के सोलह श्रृंगार के लिए नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट
  • लाल चुनरी/लाल चूड़ियां/सिंदूर
  • बिंदी/पायल/नेल पेंट
  • लाली (लिपस्टिक)/महावर
  • बिछिया/इत्र/काजल
  • मेहंदी/कान की बाली
  • कंघी/शीशा/गले के लिए माला या मंगलसूत्र
  • चोटी/मांग टीका/चोटी के लिए बैंड/नथ/गजरा

READ THIS

Categories: