Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

SATYANARAYAN PUJA SAMAGRI LIST

SATYANARAYAN PUJA SAMAGRI LIST – सत्यनारायण पूजन सामग्री लिस्ट

SATYANARAYAN PUJA SAMAGRI LIST सत्यनारायण पूजन सामग्री लिस्ट सत्यनारायण पूजा विधि मंत्र सहित PDF पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी सत्यनारायण भगवान की आरती लिरिक्स

हिन्दू धर्म में सत्यनारायण पूजा या पूजन का बहुत ही ख़ास महत्व है सत्य नारायण यानी सत्य ही भगवान का स्वरूप है इसी मान्यता के साथ हर वर्ष श्री सत्यनारायण पूजा कथा एंव पूजा विधि को सम्पूर्ण पुरे विधि विधान के साथ किया जाता है

SATYANARAYAN PUJA SAMAGRI LIST
SATYANARAYAN PUJA SAMAGRI LIST

सत्यनारायण पूजन सामग्री लिस्ट | SATYANARAYAN PUJA SAMAGRI

सत्यनारायण पूजन सामग्री लिस्ट SATYANARAYAN PUJA SAMAGRI LIST – सत्यनारायण पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी में निम्नवत है – सामग्री लिस्ट: चौकी, चौकी पर बिछाने के लिए लाल कपड़ा, पूजन के लिए सत्यनारायण की फोटो या पीली मूर्ति, दीपक, घी, धूपबत्ती, कपूर, केसर. चंदन,

केले के पत्ते, पंचामृत, तुलसी, दल, कलश (तांबे या मिट्टी का), सफेद कपड़ा (आधा मीटर), लाल या पीला कपड़ा (आधा मीटर), दीपक, 3 नग ( 1 बड़ा+2 छोटे ,) ताम्बूल (लौंग लगा पान का बीड़ा), नारियल, दूर्वा 5 नग, पान के पत्ते,

खुले फूल 500 ग्राम, फूलमाला, कुशा व दूर्वा पंचमेवा, गंगाजल शहद, शक्कर शुद्ध घी, दही दूध, ऋतुफल मिष्ठान्न यज्ञोपवीत रोली चावल हल्दी कलावा रुई, सुपारी चौकी आसन इत्यादि पूजन सामग्री

SATYANARAYAN PUJA SAMAGRI KIT

सत्यनारायण पूजा विधि मंत्र सहित

यह पूजन यांनी सत्यनारायण पूजा विधि निम्नवत है बाएँ हाथ में जल ले उसके बाद मंत्र का उच्चारण करते हुए अपने ऊपर जल का छिड़काव करें

सत्यनारायण पूजा मंत्र निम्नवत है

ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोऽपि वा। यः स्मरेत्‌ पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यंतरः शुचिः॥ पुनः पुण्डरीकाक्षं, पुनः पुण्डरीकाक्षं, पुनः पुण्डरीकाक्षं। इस पूजा के लिए सत्यनारायण पूजा विधि मंत्र सहित पढ़ने के लिए क्लिक करें

SATYANARAYAN BHAGWAN AARTI LYRICS

SATYANARAYAN BHAGWAN AARTI LYRICS IN HINDI –

  • जय लक्ष्मी रमणा, जय श्रीलक्ष्मी रमणा ।
  • सत्यनारायण स्वामी जन- पातक- हरणा ।।
  • रत्नजटित सिंहासन अदभुत छबि राजै ।
  • नारद करत निराजन घंटा-ध्वनि बाजै ।।

  • प्रकट भये कलि-कारण, द्विजको दरस दियो ।
  • बूढ़े ब्राह्मण बनकर कंचन-महल कियो ।।
  • दुर्बल भील कठारो, जिन पर कृपा करी ।
  • चन्द्रचूड़ एक राजा, जिनकी बिपति हरी ।।

  • वैश्य मनोरथ पायो, श्रद्धा तज दीन्हीँ ।
  • सो फल फल भोग्यो प्रभुजी फिर अस्तुति कीन्हीं ।।
  • भाव-भक्ति के कारण छिन-छिन रुप धरयो ।
  • श्रद्धा धारण कीनी, तिनको काज सरयो ।।

  • ग्वाल-बाल सँग राजा वन में भक्ति करी ।
  • मनवाँछित फल दीन्हों दीनदयालु हरी ।।
  • चढ़त प्रसाद सवायो कदलीफल, मेवा ।
  • धूप – दीप – तुलसी से राजी सत्यदेवा ।।

  • सत्यनारायण जी की आरती जो कोई नर गावै ।
  • तन मन सुख संपत्ति मन वांछित फल पावै ।।

अगर आप सत्यनारायण पूजन सामग्री लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते है ऐसे में आपको थोड़ा इन्तेजार करना होगा पीडीएफ बनाया जा रहा है जल्दी ही अपडेट किया जायेगा उसके बाद सत्यनारायण पूजन सामग्री लिस्ट की पीडीएफ डाउनलोड किया जा सकता है

READ THIS

Categories: