Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

बिहार भूमि खाता खेसरा देखना है BIHAR BIHAR BHUMI KHATA KHESRA DEKHE

बिहार भूमि खाता खेसरा देखना है BIHAR | BIHAR BHUMI KHATA KHESRA DEKHE

बिहार भूमि खाता खेसरा देखना है BIHAR BIHAR BHUMI KHATA KHESRA DEKHE – पहले के समय में भूमि की जानकारी के लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं थी लेकिन आज के समय में ऑनलाइन सब कुछ हो चूका है जो नहीं हुआ है वह भी आने वाले समय में हो ही जाएगा आज हम बिहार उन लोगो के लिए जानकारी लेकर हाजिर है जिन्हें के भूमि खाता खेसरा देखना है लेकिन मालुम नहीं है कैसे देखें ?

अगर आपके पास मोबाईल, लैपटॉप, टेबलेट या कोई भी डिवाइस मौजूद है जिसमे इन्टरनेट की सुविधा हो तो आप ऑनलाइन घर बैठे भूमि, खेती, जमाबंदी, नक्शा, जमीन के मालिक का नाम और आसपास किसका जमीन है इत्यादि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है

एक जमाना था जब हमें पटवारी, लेखपाल या कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते है बिहार की भूमि खाता खेसरा की जानकारी के लिए लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि जमाना ऑनलाइन और डिजिटल का आ चूका है इस युग में सब कुछ ऑनलाइन किया जा सकता है

बिहार भूमि खाता खेसरा देखना है BIHAR BIHAR BHUMI KHATA KHESRA DEKHE
BIHAR BIHAR BHUMI KHATA KHESRA बिहार भूमि खाता खेसरा

बिहार भूमि पोर्टल पर बिना लॉगिन रजिस्ट्रेशन के ही – ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करें, दाखिल खारिज आवेदन की स्थिति देखें, ऑनलाइन एलपीसी आवेदन करें, एलपीसी आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देखें, भू लगान सेवा परिमार्जन दर्ज कर सकते हैं, जमाबंदी पंजी देख सकते हैं, अपना खाता देख सकते हैं जमीन का रेखा अंकित मान चित्र देख सकते हैं।

बिहार भूमि खाता खेसरा क्या होता है

यहाँ जानिये हिंदी में सबसे पहले बिहार भूमि खाता खेसरा क्या होता है ? – जिस तरह से आधार कार्ड में नंबर होता है ऐसे ही खाता खसरा नंबर भी भूमि का एक पहचान है। जिस तरह से आधार कार्ड नंबर से आपकी जानकारी आसानी से निकाली जा सकती ठीक ऐसे ही  खाता खसरा नंबर से किसी भी भूमि या जमीन की जानकारी आसानी से निकाला जा सकता है

अगर भूमि शहर की हो तो उसे प्लाट नंबर या सर्वे नंबर के नाम से पुकारते है लेकिन गाँव देहात की जमीन के एक टुकड़े को लेखा जोखा करना हो तो खसरा नंबर महत्वपूर्ण होता है

बिहार भूमि खाता खेसरा देखना है BIHAR – BIHAR BHUMI KHATA KHESRA

अब यहाँ जानिये बिहार भूमि खाता खेसरा देखना है BIHAR – BIHAR BHUMI KHATA KHESRA तो कैसे देखें ? – बिहार सरकार ने biharbhumi.bihar.gov.in नाम पोर्टल बनाया हुआ है इस पोर्टल पर जाकर बिहार भूमि खाता खेसरा आसानी से देखा जा सकता है यहाँ पर आसान जानकारी दी गई है

  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  • आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in निम्न है
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कई विकल्प दिखाया जायेगा
  • ऐसे में आपको खाता खेसरा देखना है विकल्प को क्लिक करना है
  • इसके बाद एक नक्शा खुलेगा जिसमे आपको अपना जिला का चुनाव करना है
  • इसके बाद आप जिस स्थान पर रहते है उस निवास स्थान को भू चुने
  • एक नया मैप दिखाया जाएगा अंचल का नाम सेलेक्ट करे
  • अंचल के बाद मौजा का नाम सेलेक्ट करे

जब आप मौजा का नाम चुनकर “खाता खोजें” बटन दबाएंगे, तो उस मौजा के सभी रैयतधारियों की सूची दिखाई देगी। इस सूची में आप अपने नाम के साथ खाता संख्या और खसरा संख्या देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए “देखें” विकल्प पर क्लिक करें।

READ THIS

Categories: