QAB CHARGE KYA HOTA HAI PNB QAB CHARGE KYA HAI – आज के समय में बैंक में अकाउंट हर के व्यक्ति होता है लेकिन बैंक के बहुत से ऐसे चार्ज होते है जो हमें उस समय पता चलता है जब हमारे बैंक अकाउंट से चार्ज कट जाते है ऐसे ही एक चार्ज है QAB CHARGE.
अब QAB CHARGE क्या होता है और यह चार्ज क्यों लागाया जाता है इसकी जानकारी अगर नहीं है आपको तो ऐसे में PNB QAB CHARGE के बारें में हम जानकारी दे रहे है ऐसे तो सभी बैंक में QAB CHARGE लगाया जाता है लेकिन पीएनबी बैंक में QAB का CHARGE क्या होता है और कितना होता है हम इसके बारें में जानकारी दे रहे है
QAB CHARGE KYA HOTA HAI
सबसे पहले आपको बता दे QAB का FULL FORM – Quarterly Average Balance होता है QAB FULL FORM IN BANKING IN HINDI – QAB FULL FORM हिंदी में न्यूनतम तिमाही औसत शेष या फिर क्वाटर्ली एवरेज बैलेंस के नाम से भी जाना जाता है
Quarterly Average Balance या फिर QAB चार्ज एक तरह का बैंक का फीस होता है यह उस समय आपके बैंक से काटा जाता है जब आपके बैंक अकाउंट में एवरेज बैलेंस एक क्वार्टर यानि तीन महीने में एक फिक्स धनराशी न हो
आसान शब्दों में कहे तो तीन महीने में QAB CHARGE को चेक किया अगर बैंक अकाउंट में यह धनराशी नहीं होती है तो आपके बैंक अकाउंट या खाते से चार्ज लिया जाता है अगर आपके खाते में धनराशी नहीं है ऐसे में चार्ज नहीं कटेगा लेकिन जब भी आप पैसा डालेंगे अपने खाते में तो यह धनराशी काट ली जायेगी
जब आप बैंक अकाउंट खोलते है उस समय आपसे बैंक में खाता खोलने के लिए एक चार्ज लिया जाता है जैसे – PNB में ग्रामीण बैंक के लिए 1000 RS, PNB में शहरी क्षेत्र के 1000 इत्यादि इसी धनराशी को या खाता खोलने के MINIMUM BALANCE को QAB यानी Quarterly Average Balance कहा जाता है इसको हर तीन महीने में बैंक चेक करता है अगर यह BALANCE आपके खाते में नहीं मिलता है ऐसे में PNB BANK या OTHER BANK भी अपने QAB नियम के अनुसार चार्ज करते है
PNB QAB CHARGE KYA HAI
SHORFALL REC QAB CHARGES PNB IN HINDI – अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपका सामना SHORFALL REC QAB CHARGES से जरुर हुआ होगा लेकिन अगर आपको नहीं मालुम है यह क्या है ? ऐसे में आपको बता दे – SHORFALL REC QAB CHARGES PNB भी एक Quarterly Average Balance ही है जिसे बैंक के नियमानुसार रखना होता है अधिक जानकारी के क्लिक से विडिओ देखे
QAB CHARGES SE BACHNE KE TARIKE IN HINDI
- MINIMUM BALANCE MAINTAIN – अगर QAB CHARGES से बचना है ऐसे में PNB या जिस भी BANK में आपका अकाउंट है उस बैंक के नियमानुसार QAB या MINIMUM BALANCE MAINTAIN रखे
- ALERT SET KAREIN – SMS या ALERT का इस्तेमाल करें जब आपके बैंक खाते में कम बैलेंस हो तो आपको मालुम चलेगा ऐसे में QAB को MAINTAIN आसानी से किया जा सकता है
READ THIS