जनसुनवाई का निस्तारण कैसे देखें JANSUNWAI NISTARAN KAISE DEKHE जनसुनवाई संदर्भ संख्या से जनसुनवाई का निस्तारण कैसे देखें ? – अगर आप जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की स्थिति देखना चाहते है ऐसे में आपके पास जनसुनवाई संदर्भ संख्या होना जरुरी है इसके साथ मोबाइल नंबर और इमेल से भी जनसुनवाई का निस्तारण आसानी से देखा जा सकता है
JANSUNWAI पोर्टल पर शिकायत की स्थिति देखने के लिए इमेल आईडी या जनसुनवाई संदर्भ संख्या या मोबाईल नंबर इन तीनो में से आपके पास एक भी है ऐसे में आसानी से जनसुनवाई का निस्तारण देखा जा सकता है
जनसुनवाई पोर्टल
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के लोगो के लिए जनसुनवाई पोर्टल लांच किया है इस पोर्टल पर कोई भी UP का व्यक्ति अपनी शिकायत कर सकता है लेकिन इस पोर्टल पर शिकायत की कुछ नियम व् शर्ते है –
- व्यक्ति उत्तर प्रदेश का निवासी हो
- मामला या शिकायत कोर्ट में विचारधीन न हो
- सरकारी या गैर सरकारी या अन्य तरह की समस्या के लिए ही शिकायत किया जा रहा हो
- किसी से मारपीट लड़ाई होने पर भी शिकायत किया जा सकता है
जनसुनवाई का निस्तारण कैसे देखें
अगर आप उत्तर प्रदेश की निवासी है ऐसे में जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की स्थिति देखना चाहते है तो निम्न स्टेप फॉलो करें
- जनसुनवाई पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
- उसके बाद सन्दर्भ की स्थिति देखें पर क्लिक करें
- अब शिकायत संख्या/मोबाइल नंबर/OR ई-मेल आईडी भरें
- इसके बाद सुरक्षा कोड अंकित करें
- SUBMIT पर क्लिक करे इसके बाद निस्तारण दिखाया जायेगा
JANSUNWAI NISTARAN KAISE DEKHE
JANSUNWAI NISTARAN KAISE DEKHE – अगर आपने पहले से शिकायत किया है ऐसे में उपरोक्त तरीके से जनसुनवाई का निस्तारण आसानी से देखा जा सकता है अगर आपने शिकायत नहीं कि है ऐसे में सबसे पहले आपको शिकायत करना चाहिए
शिकायत करने के लिए शिकायत ऑनलाइन दर्ज करें विकल्प पर क्लिक करें उसके बाद – ऐसे विषय/बिंदुओं की सूची जिनको जनशिकायत नहीं माना जाएगा
- सूचना के अधिकार से सम्बंधित मामले
- मा० न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण
- सुझाव
- आर्थिक सहायता या नौकरी दिए जाने की मांग
- सरकारी सेवकों के सेवा सम्बन्धी प्रकरण (स्थानांतरण सहित) जब तक कि उन्होंने विभाग में उपलब्ध विकल्पों का उपयोग न कर लिया हो
मैं सहमत हूँ कि मेरी जनशिकायत उपरोक्त वर्णित श्रेणियों में नहीं आती है|
इसके बाद टिक मार्क पर क्लिक करें उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें इसके बाद मोबाइल नंबर अंकित करें और कैप्चा अंकित करें
अब आपके सामने एक और फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपने समस्या से सम्बंधित जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक कर दें इस तरह से शिकायत ऑनलाइन किया जा सकता है
READ THIS