GORAKHPUR NEWS : एम्बुलेंस माफिया गिरोह का हुआ भंडाफोड़ सात गिरफ्तार : उत्तर प्रदेश गोरखपुर में मरीज और एम्बुलेंस माफिया पर पुलिस और प्रशासन द्वारा सख्ती की जा रही है ऐसे में अस्पताल संचालक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। मेडिकल में जो पूछताछ केंद्र में कर्मचारी कार्ययत है वह भी जांच के घेरे में है
कुछ ही दिन पहले ही एम्बुलेंस माफिया पर गैंगेस्टर की कार्यवाही करके उन्हें जेल भेजा गया था उसी से सम्बंधित कुछ और एम्बुलेंस माफिया को गिरफ्तार किया गया है
बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज से मरीज को जाल में फांसने के बाद उन्हें प्राइवेट नर्सिंग होम में बेचने के मामले में डॉक्टर और एम्बुलेंस माफिओ को जेल भेजने के बाद पुलिस ने एक और गिरोह का पर्दाफाश किया है
पुलिस ने गिरोह में शामिल बिना डॉक्टर के संचालित यूनिवर्सल हॉस्पिटल के संचालक उमेश कुमार, मेडिकल कॉलेज के दो वार्ड व्वाय, एक सिक्योरिटी गार्ड समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने संतकबीरनगर के कोतवाली के मरीजगंज, परसवा निवासी उमेश कुमार, कुशीनगर के पड़रौना थाना क्षेत्र के कुरमौल निवासी बिट्टू यादव, चिलुआताल के फतेहपुर निवासी मोहम्मद असलम, गुलरिहा के मोगलहा निवासी शeहेंद्र, बिहार के महरौली, हाल पता चिलुआताल, डिटहवा निवासी शहनवाज, गुलरिहा के मोगलहा निवासी उमेश भारती, गुलरिहा के भकटोलिया निवासी दीनदयाल के रूप में हुई है।