CHIDIYA GHAR GORAKHPUR – गोरखपुर चिड़ियाघर यहाँ देखें कौन से जानवर है उत्तर प्रदेश का एक जिला गोरखपुर शहर है इस जिले को मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ का शहर भी कहा जाता है
अपने कई कारणों से गोरखपुर को जाना जाता है जैसे गोरखपुर में मौजूद पर्यटन स्थल, अभी गोरखपुर में चिड़ियाघर भी बन चूका है इसलिए लोग गोरखपुर के चिड़ियाघर के बारे में जानकारी चाहते है ऐसे में हम आपको गोरखपुर चिड़ियाघर के बारे में सभी जानकारी दे रहे है
गोरखपुर चिड़ियाघर 121 एकड़ में बनाया गया है और इस चिड़िया घर में 155 वन्य जीव लाए जाने हैं। इसमें से 119 आ चुके हैं अन्य आने वाले समय में आ जायंगे
गोरखपुर चिड़ियाघर का नाम
चिड़ियाघर गोरखपुर का उद्घाटन मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ के द्वारा मार्च 2021 में किया गया था और इस चिड़ियाघर का नाम शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान रखा गया है
गोरखपुर चिड़ियाघर के पास ही नौका विहार/रामगढ़ ताल मौजूद है जहा पर आप जाकर नाव/बोटिंग की सवारी भी कर सकते है अगर आप गोरखपुर शहर आये तो गोरखपुर में नौका विहार/शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान जरुर घुमने जाए
चिड़ियाघर गोरखपुर CHIDIYA GHAR GORAKHPUR
आपको बता दे गोरखपुर के नौका विहार के पास, गोरखपुर चिड़ियाघर बनाया गया है यह दोनों बुद्ध विहार रोड पर बने है अगर आपको चिड़ियाघर गोरखपुर पता खोजने में समस्या हो रही है तो आप गूगल मैप की मदद से भी गोरखपुर चिड़िया घर आसानी से जा सकते है
गूगल मैप वैसे तो आपको किसी जंगल में भेज सकता है इसलिए गूगल मैप के साथ अपना तेज दिमाग दौड़ाकर आप अपने मंजिल पर जा सकते है
गोरखपुर चिड़ियाघर खुलने का समय सुबह में 9 AM चिड़ियाघर बंद का समय शाम के 6 PM चिड़िया घर सोमवार को बंद रहता है अगर आप गोरखपुर चिड़िया घर घुमने जाए तो सोमवार छोड़कर किसी भी दिन जा सकते है
READ THIS