IRCTC USER ID KAISE BANAYE – आईआरसीटीसी यूजर आईडी कैसे बनाएं आईआरसीटीसी का पासवर्ड कैसे बनाएं आईआरसीटीसी न्यू रजिस्ट्रेशन आईआरसीटीसी यूजर आईडी क्या है
अगर आप रेल यात्रा करते है ऐसे में आपके पास खुद का आईआरसीटीसी अकाउंट ( IRCTC Account ) होना बेहद जरुरी है क्योंकि आईआरसीटीसी अकाउंट होने पर आप बहुत से कार्य घर बैठे कर सकते है जैसे – ट्रेन टिकट बुक करना , पीएनआर स्टेटस चेक, ट्रेन रनिंग स्टेटस चेक करना, टिकट कैंसिल करना, इत्यादि
रेलवे आईडी कैसे बनाएं या फिर आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाये, आईआरसीटीसी यूजर आईडी कैसे बनाएं इत्यादि सवाल के जवाब इस लेख में आपको मिलेगा आज का समय में बहुत से काम ऑनलाइन किया जा सकता है आईआरसीटीसी जिसका पूरा नाम हिंदी में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम होता है जो अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बहुत सी सर्विस प्रदान करता है जैसे रेलवे टिकट बुकिंग LIVE STATUS, TICKET CANCEL इत्यादि
अगर आप भी आईआरसीटीसी के सभी सर्विस के फायदे लेना चाहते है ऐसे में आपके पास आईआरसीटीसी अकाउंट होना जरुरी है लेकिन बहुत से आईआरसीटीसी यूजर लॉग इन आईडी या यूजर नाम बनाने में समस्या का सामना करते है अगर आपको भी आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने में समस्या आ रही है तो ऐसे में जाने आईआरसीटीसी यूजर आईडी कैसे बनाएं या फिर आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं?
आईआरसीटीसी यूजर आईडी कैसे बनाएं IRCTC USER ID KAISE BANAYE
रेलवे आईडी यानी आईआरसीटीसी यूजर आईडी निम्नवत तरीके से बनाएं सबसे पहले आईआरसीटीसी आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ अब “रजिस्टर” विकल्प पर क्लिक करें अब बेसिक जानकारी, पर्सनल, रेजिडेंसल जानकारी को भरें
बेसिक जानकारी आईआरसीटीसी यूजर आईडी के लिए भरें
महत्वपूर्ण: बेसिक जानकारी में यूजर आईडी 3-10 कैरेक्टर का बनायें यूजर नाम भरने के बाद चेक एविलेटटी करना न भूले अगर यूजर आईडी मौजूद है तो आगे पासवर्ड को भरे
आईआरसीटीसी का पासवर्ड कैसे बनाएं
पासवर्ड – आईआरसीटीसी अकाउंट के लिए 8 से 15 कैरेक्टर का होना चाहिए पासवर्ड में स्माल लेटर, केपिटल लेटर एंव नंबर का इस्तेमाल करके बनाये जैसे: Gorakhpur1234 इस तरह से आप यूजर आईडी एंव पासवर्ड बना चुके है कन्फर्म पासवर्ड में दुबारा से वही पासवर्ड लिखे जो पहले पासवर्ड में लिखा था
पासवर्ड बनाने के बाद “सिक्यूरिटी एन्सवर” को चुने फिर उसका जवाब लिखे सिक्यूरिटी एन्सवर का जवाब ऐसा लिखे जो आपको याद हो क्योकि अगर भविष्य आईआरसीटीसी अकाउंट रिकवर करना हो इसकी जरुरत पड़ेगी उसके बाद हिंदी, इंग्लिश भाषा का चुनाव करें बेसिक जानकारी को आपने भर दिया है अब आगे पर्सनल जानकारी भरें
पर्सनल जानकारी IRCTC USER ID बनाने के लिए भरें
- नाम पहला एंव आखिरी भरे अगर मिडिल नेम है तो भरें वरना खाली छोड़ दे
- महिला या पुरुष चुने
- शादीशुदा, अविवाहित] चुने
- डेथ ऑफ़ बर्थ अपना लिखे
- पेशा यानी आप जो कर रहे है उसे चुने
- आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर लिखे
- देश का चुनाव करे
- एक अपनी इमेल आईडी लिखे
- एक मोबाईल नंबर अपना लिखे
- राष्ट्र्रीयता भारत इंडिया चुने
रेजिडेंसल आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने के लिए भरें
इसके बाद रेजिडेंसल में अपना पता पिन कोड इत्यादि भरे उसके बाद कैप्चा कोड को भरें आखिरी में सबमिट पर क्लिक करें फिर I Agree Terms And Condition? को टिक मार्क करें इस तरह से आप आईआरसीटीसी अकाउंट आसानी से बनाएं
READ THIS