GOOGLE DISCOVER IN HINDI गूगल डिस्कवर इन हिंदी HOW TO CHANGE GOOGLE DISCOVER LANGUAGE IN HINDI – गूगल ने एक न्यू फीचर लांच किया है जिसका नाम है – गूगल DISCOVER – यह वेबमास्टर के लिए एक बढ़िया अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढाने और अच्छा इनकम जेनरेट करने के लिए विकल्प है
जो लोग गूगल डिस्कवर में अपनी पोस्ट को दिखाना चाहते है उन्हें कुछ नियम को फॉलो करना चाहिए अगर आपकी पोस्ट गूगल डिस्कवर में नहीं आ रही है ऐसे में सबसे पहले आपको गूगल डिस्कवर को समझना होगा आइये जाने पूरी जानकारी
गूगल डिस्कवर इन हिंदी GOOGLE DISCOVER IN HINDI
यहां जानिये गूगल डिस्कवर इन हिंदी GOOGLE DISCOVER IN HINDI – गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करना और क्या है सबको पता है कि गूगल सर्च इंजन पर कोई भी जाकर कुछ भी सर्च कर सकते है जो यूजर सर्च इंजन पर सर्च करता है वही रिजल्ट उसे दिखाया जाता है
जबकि – गूगल डिस्कवर सर्च करने पर नहीं सर्च ट्रैकिंग रिकार्ड पर काम करता है आसान शब्दों में कहे तो गूगल सर्च इंजन में जो सबसे अधिक आप खोज करते है उसी से सम्बंधित न्यूज़, खेल समाचार, योजना, शिक्षा इत्यादि के बारें में आपको बिना सर्च किये दिखाया जाता है
गूगल डिस्कवर आपके सर्च रिकार्ड को ट्रेक करता है उसके बाद से गूगल डिस्कवर में आपको उसी सर्च से सम्बंधित कंटेंट दिखाने लगता है इस तरह से कह सकते है – GOOGLE डिस्कवर यूजर के सर्च पर आधारित कंटेंट दिखाने वाला गूगल का एक फ्यूचर है
GOOGLE DISCOVER में POST कैसे लाये
अगर आप एक वेबमास्टर है ऐसे में आप जरुर चाहेंगे आपकी वेबसाइट ब्लॉग गूगल के डिस्कवर फ्यूचर में जरुर दिखाया जाएगा तो आप निम्नवत स्टेप को फॉलो करें –
गूगल डिस्कवर में इस तरह POST करे
GOOGLE DISCOVER में Post इस तरह करें सबसे पहले अपनी वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में सबमिट करें ऐसा करते ही GOOGLE SEARCH CONSOLE में – आपको गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज़ SHOW होने लगेगा इसके बाद आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा
जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की POST GOOGLE डिस्कवर में आ सके LATEST NEWS, TRENDING TOPIC, – रोजाना अपनी वेबसाइट पर POST करें इन नियम को फॉलो करेंगे तो – आपकी ब्लॉग या वेबसाइट 15 से 20 में ही गूगल DISCOVER में दिखाया जाएगा
वेबमास्टर अक्सर इस सवाल का जवाब खोजते है ऐसे में आपको बता दे गूगल डिस्कवर में पोस्ट लाने के लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक, न्यूज़, इत्यादि अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करना होगा
अगर आपको इसे बेहतर से समझना है ऐसे में आप दुसरो की नक़ल मर सकते है कहने का मतलब यह है कि गूगल डिस्कवर में आप अन्य वेबसाइट की पोस्ट को देखें वह किस टॉपिक पर पोस्ट कर रहे है
उन्ही वेबसाइट के विषय को देखकर आप अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करें इस तरह से आपकी पोस्ट गूगल डिस्कवर में आना शुरू हो सकता है लेकिन ध्यान रहे विषय या केटेगरी की नक़ल करें पोस्ट नक़ल या कॉपीराइट न करें
GOOGLE डिस्कवर के फायदे
जब कोई यूजर इन्टरनेट पर खोज करता है ऐसे में गूगल उसके सर्च रिकार्ड को समझता है अब आप अपने वेबसाइट पर ऐसी पोस्ट करते है जो ट्रेंडिंग होने के साथ साथ न्यूज़ से सम्बंधित हो ऐसे में गूगल डिस्कवर वह सभी पोस्ट आपकी गूगल डिस्कवर में दिखाएगा उन्हें जो उससे सम्बंधित खोज इंजन में खोज किये रहे होंगे इस तरह से GOOGLE डिस्कवर से ट्रैफिक और कमाई दोनों बढती है
गूगल सर्च इंजन में पोस्ट फ़ास्ट इंडेक्स होना चाहिए Schema Data वेबसाइट के लिए होना चाहिए पोस्ट एकदम साफ़ सफाई से लिखी होनी चाहिए इमेज चित्र अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए Google Web Stories भी बनाए – इससे गूगल डिस्कवर में पोस्ट जल्दी आ सकती है वेब पेज स्पीड भी आपकी वेबसाइट की अच्छा होना चाहिए
READ THIS