BITCOIN KAISE KHARIDE IN HINDI बिटकॉइन कैसे खरीदें फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए भारत में बिटकॉइन कैसे खरीदें बिटकॉइन क्या है इन हिंदी – आज के समय में बिटकॉइन बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है ऐसे में हर कोई बिटकॉइन की पूरी जानकारी चाहता होगा
ऐसे में आज हम बिटकॉइन के बारें में जानकारी इस लेख में शेयर कर रहे है जो लोग बिटकॉइन खरीदना चाहते है उनके पास बिटकॉइन वॉलेट का होना बेहद जरुरी है क्योंकि बिटकॉइन एक वर्चुवल करेंसी है जिसका आदान प्रदान यानी लेन देन भी वर्चुवल ही होगा वर्चुवल बिटकॉइन करेंसी होने के कारण यह एक सुरक्षित करेंसी है जिसका उपयोग ऑनलाइन एक बिटकॉइन वॉलेट से दुसरे वॉलेट में आसानी से किया भी जा सकता है
बिटकॉइन क्या है इन हिंदी
बिटकॉइन एक वर्चुवल करेंसी होता है इस वर्चुवल करेंसी का आसान भाषा में मतलब क्या होगा ? तो इसे डिजिटल करेंसी कहा जा सकता है जिसको आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में देख सकते है साथ ही शोपिंग भी कर सकते है लेकिन इंडियन करेंसी की तरह हाथ में छू कर आभास नहीं कर सकते
इस वर्चुवल करेंसी बिटकॉइन को क्रिप्टोकरेंसी भी कहा जाता है। BITCOIN ऑनलाइन मार्केटप्लेस, बिटकॉइन एटीएम या ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से आसानी से खरीदा जा सकता है
बिटकॉइन एक वर्चुवल यानी डिजिटल करेंसी होता है बिटकॉइन को कंप्यूटर, मोबाईल, अन्य डिवाइस में देखा जा सकता है इंडियन करेंसी को छू कर आभास किया जा सकता है जब कि बिटकॉइन को केवल स्क्रीन पर देखा जा सकता है शॉपिंग करना, पैसे का लेन देन, इत्यादि बिटकॉइन से आसानी से किया जा सकता है
बिटकॉइन सुरक्षित है या नहीं
जो लो बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना चाहते है वह अक्सर सवाल करते है – बिटकॉइन सुरक्षित है या नहीं ? ऐसे में बता दे – बिटकॉइन खरीदना सुरक्षित है लेकिन इन बात का ध्यान जरुर दें – सुरक्षित वेबसाइट से बिटकॉइन खरीदें या सुरक्षित एक्सचेंज का उपयोग करें
बिटकॉइन में इन्वेस्ट जोखिम भरा है इसलिए बिटकॉइन खरीदने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें अपनी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखकर निवेश करें बिटकॉइन खरीदने से पहले बिटकॉइन की कीमत क्या है इस पर भी ध्यान देना चाहिए
बिटकॉइन कैसे खरीदें BITCOIN KAISE KHARIDE
यहां जानिए बिटकॉइन कैसे खरीदें BITCOIN KAISE KHARIDE ? –
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के माद्यम से भारत में बिटकॉइन ख़रीदा जा सकता है कुछ बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज जहाँ से बिटकॉइन आसानी से खरीद सकते है निम्नवत है – Zebpay, CoinDCX, WazirX, BitbnsUnocoin
पीईएम बटुआ
अगर रूपए के बदल बिटकॉइन खरीदना चाहते है ऐसे में पीईएम बटुआ सबसे लोकप्रिय है जिसके माद्यम से रूपए के बदले बिटकॉइन आसानी ख़रीदा सा सकता है
लोकलबिटकॉइन्स
लोकलबिटकॉइन्स एक ऐसा बिटकॉइन खरीदने का प्लेटफोर्म है जिसके माद्यम से अपने शहर में बिटकॉइन खरीदने के साथ ही बेचने का कार्य भी कर सकते है बिटकॉइन विक्रेताओं से लोकलबिटकॉइन्स के माद्यम से आसानी से बात हो जाती है इसलिए बिटकॉइन इस प्लेटफार्म से आसनी से ख़रीदा एंव बेचने आसान है
आज आपने जान बिटकॉइन क्या और बिटकॉइन कैसे खरीदें ? बिटकॉइन खरीदने के क्या क्या प्लेटफोर्म इन्टरनेट पर मौजूद है लेकिन जब भी बिटकॉइन खरीदें तो सावधानी जरुर रखें क्योंकि बिटकॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है जिसकी कीमत समय समय पर UP DOWN होता रहता है ऐसे में इस जोखिम भरें खेल में यानी BITCOIN में INVEST करने से पहले बेहतर जानकारी एंव विशेयज्ञ की सलाह दोनों जरुर ले
READ THIS