CRYPTOCURRENCY KYA HAI – क्रिप्टोकरेंसी क्या है हिंदी में जानिये क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है क्रिप्टो-करेंसी क्या है DRISTHI IAS
डिजिटल बाजार में क्रिप्टोकरेंसी का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है लेकिन फिर भी बहुत से इन्टरनेट यूजर क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल उपयोग निवेश के बारें में बहुत कम जानकारी रखते है अगर आपने केवल क्रिप्टोकरेंसी का नाम ही केवल सुना है लेकिन आपको नहीं पता क्रिप्टोकरेंसी क्या होता है ऐसे में आइये जाने Cryptocurrency क्या है ? क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है इत्यादि के बारें में पूरी जानकारी
क्रिप्टोकरेंसी क्या है हिंदी में – CRYPTOCURRENCY KYA HAI
यहां जानिये CRYPTOCURRENCY KYA HAI ? – क्रिप्टोकरेंसी के बारें में जानने से पहले क्रिप्टो के बारें में हमें पता होना चाहिए क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी दो शब्दों से मिलकर बना है पहला क्रिप्टो दूसरा करेंसी.
क्रिप्टोकरेंसी में क्रिप्टो का मतलब छुपा हुआ होता है जबकि करेंसी का मतलब मुद्रा होता है इस तरह से क्रिप्टोकरेंसी को “छुपा हुआ मुद्रा” भी कहा जा सकता है क्रिप्टो लैटिन भाषा का एक शब्दों में एक है क्रिप्टोकरेंसी एक वर्चुवल करेंसी होती जिसे आभास किया जा सकता है
Cryptocurrency – क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल या फिर आभासी मुद्रा है ऐसा कहा जा सकता है क्योंकि इस मुद्रा को केवल आभास किया जा सकता है आमतौर पर क्रिप्टोकरेंसी को “वर्चुवल करेंसी” भी कहा जाता है
दुनिया में जितने भी देश है उन सब की अपने देश की करेंसी होती है जिसका संचालन केन्द्रीय सरकारे या बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े लोग नियंत्रित करते है लेकिन क्रिप्टोकरेंसी पर किसी देश या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता
क्रिप्टो करेंसी आभासी मुद्रा होने के कारण हम गांधी जी वाले नोट या फिर सिक्कों की तरह इन्हें अपने जेब में नहीं रख सकते इसका इस्तेमाल ऑनलाइन खरीदने एंव बेचने एंव शॉपिंग में आसानी से किया जा सकता है
CRYPTO CURRENCY COIN LIST
क्रिप्टो करेंसी कई प्रकार की होती है उनमे से कुछ के नाम व् लिस्ट निम्नवत है – CRYPTO CURRENCY COIN LIST
- बिटकॉइन (bitcoin)
- फेयरकॉइन (FAIR)
- डैश (DASH)
- पीरकॉइन (PPC)
- रिपल (XRP) लाइटकॉइन
- शिब (आई.एन.यू)
- मोनेरो
- ईथर, लिटकोइन (LTC)
- डॉगकॉइन (Dogecoin)
- एपीकॉइन (ApeCoin)
- फैन्टम (Fantom) इत्यादि
क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें
जो यूजर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते है वह क्रिप्टो करेंसी में निवेश निम्नवत तरीके से करें – सही क्रिप्टो एक्सचेंज का चुनाव करें क्रिप्टोकरेंसी के बारे में रिसर्च जरुर करें क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज में अपना अकाउंट बनाएँ क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना शुरू करें
सही क्रिप्टो एक्सचेंज का चुनाव करें
केंद्रीकृत क्रिप्टो एक्सचेंज और विकेन्द्रीकृत क्रिप्टो एक्सचेंज यह दो प्रकार की क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है जिनके माद्यम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया जा सकता है भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज केंद्रीकृत क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है जो की एक यूजर फ्रेंडली होने के साथ साथ सुरक्षित भी माना जाता है ऐसे में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के लिए किसी एक केंद्रीकृत क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का चुनाव करें
क्रिप्टोकरेंसी के बारे में रिसर्च जरुर करें
किसी भी बिज़नस में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले उस बिज़नस की पूरी जानकारी होना बेहद जरुरी है ऐसे ही क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले रिसर्च जरुर करें वर्तमान में क्रिप्टो मार्केट में 2000 से भी अधिक क्रिप्टोकरेंसी बाजार में चलन में है ऐसे में आपको सही मार्गदर्शन, रिसर्च एंव सही क्रिप्टोकरेंसी का चुनाव करके निवेश शुरू करना चाहिए
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज अकाउंट बनाएँ
CRYPTOCURRENCY – क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने में पहला कदम है क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज में अकाउंट बनाएँ क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज अकाउंट बनाने का मौका देने वाले कुछ ऑनलाइन प्लेटफोर्म निम्नलिखित है – कॉइनडीसीएक्स वज़ीरएक्स ज़ेबपे कॉइनस्विच कुबेर
क्रिप्टो करेंसी निवेश करना शुरू करें
जो लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते है अब उन्हें चहिये कि सही करेंसी का चुनाव करने के बाद ही निवेश करें अगर आप निवेश के लिए बिटकॉइन को चुनते है या फिर किसी अन्य करेंसी को तो ख़रीदे गए करेंसी को डिजिटल वॉलेट में सुरक्षित करें
READ THIS