BAKRA EID MUBARAK SHAYARI बकरीद पर अपने दोस्त, फैमिली को भेजे बकरीद मुबारक शायरी – हर साल ईद उल फ़ित्र के बाद ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया जाता है जिसे बकरीद के नाम से भी पुकारा जाता है ऐसे में आज हम बकरीद पर बकरीद मुबारक शायरी लेकर हाजिर है
बकरीद इस्लाम धर्मं का बहुत ही खांस दिन माना जाता है इस दिन इस्लाम के अनुसार कुर्बानी दी जाती है – बकरीद पर कुर्बानी देने वाले जानवर निम्नवत है – ऊंट, बकरा, भैंस इत्यादि इंडिया में बकरीद पर अधिकतर बकरा की कुर्बानी की जाती है
जिस दिन बकरीद होता है उस दिन सबसे पहले बकरीद की नमाज पढ़ी जाती है उसके बाद पहले से सुनिश्चित स्थान पर कुर्बानी बड़े जानवर की दी जाती है अगर बकरा की कुर्बानी देना होता है तो इस दिन अपने अपने घरों पर ही इस्लाम के मानने वाले कुर्बानी करते है आगे ईद-उल-अज़हा (बकरीद) की मुबारकबाद शायरी –
![BAKRA EID MUBARAK SHAYARI](http://gorakhpurlivenews.com/wp-content/uploads/2024/06/BAKRA-EID-MUBARAK-SHAYARI.jpeg)
BAKRA EID MUBARAK SHAYARI
READ HERE BAKRA EID MUBARAK SHAYARI IN HINDI EID UL ADHA MUBARAK WISHES IN HINDI –
- मुबारक नाम है तेरा, मुबारक ईद हो तुम्हे
- जिसे तुम देखना चाहो उसे के दीदार हो तुम्हे – BAKRA EID MUBARAK
- मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
- एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
- अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए
- ख़ुशी से भरी हो ईद उल अजहा आपके लिए
- हवा को खुशबु मुबारक
- फिजा को मौसम मुबारक
- दिलो को प्यार मुबारक
- हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
- चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
- इबादत से भर जाए खज़ाना तुम्हारा।
- दुआ है दिल से हमारे लिए,
- ऐसा हो बकरीद का दिन तुम्हारा।
- जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
- आपके हर दिन ईद के दिन से कम न हो।
- ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
- जिसमें कोई भी गम न हो।
- ईद का चाँद सबके दिलों को रौशन करे,
- आपकी ज़िन्दगी में हमेशा खुशियां भरे।
- हर दर्द से आप अनजान रहें,
- आपके घर हमेशा अमन-ओ-चैन रहे।
- बकरीद की दिल से मुबारकबाद,
- आपको और आपके पूरे परिवार को।
- दुआ है हमारी, हमेशा सलामत रहें,
- आपकी जिंदगी में खुशियों की बारिश हो।
- हर ख़ुशी आपकी राहों में हो,
- आपके हर दर्द को आप भुला दें।
- ईद की खुशियां आपके दिल को रोशन करें,
- आपकी दुआओं का असर हर पल हो।
- ईद का दिन है, गले मिल लो, रूठों को मना लो, खुशियां बाँट लो।
- दुआ है हमारी, हर दिन आपका ख़ुशहाल हो, बकरीद की दिल से मुबारकबाद हो।
- बकरीद का त्योहार आया है, खुशियों की सौगात लाया है।
- ईद की मुबारकबाद हमसे कबूल करना, हमने आपके लिए खास दुआ मांगा है।
- ईद की रात और खुशियों का साथ,
- चाँद की चाँदनी और अपनों का प्यार।
- हर लम्हा खुशियों से भरा हो आपका,
- ऐसी ही बकरीद मुबारक हो आपको।
बकरीद पर अपने दोस्त, फैमिली को भेजे बकरीद मुबारक शायरी – BAKRA EID MUBARAK SHAYARI
READ THIS