Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कैसे करें UP | MUKHYAMANTRI PORTAL PAR KAISE SHIKAYAT KARE

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कैसे करें UP | MUKHYAMANTRI PORTAL PAR KAISE SHIKAYAT KARE

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कैसे करें UP MUKHYAMANTRI PORTAL PAR KAISE SHIKAYAT KARE – उत्तर प्रदेश सरकार लोगो की समस्या के लिए जनसुनवाई पोर्टल बनाया हुआ है जिस पर कोई भी UP का निवासी जाकर अपनी शिकायत कर सकता है

इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है उसके बाद शिकायत से सम्बंधित जानकारी – शिकायत करें विकल्प पर क्लिक करके किया जा सकता है अगर आपको नहीं शिकायत का तरीका या जानकारी नहीं है तो यहाँ जानिये

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कैसे करें UP | MUKHYAMANTRI PORTAL PAR KAISE SHIKAYAT KARE
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कैसे करें UP | MUKHYAMANTRI PORTAL PAR KAISE SHIKAYAT KARE

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कैसे करें UP

अगर आप मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कैसे करें UP ? इसके बारें में जानकारी चाहते है तो सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे इसके बारें में जाने –

MUKHYAMANTRI PORTAL या जनसुनवाई पोर्टल पर विजिट करे उसके बाद शिकायत ऑनलाइन दर्ज करें पर क्लिक करें ऑनलाइन आवेदकों के लिए वेबसाइट नीतिया की जानकारी को पढ़े

ऐसे विषय/बिंदुओं की सूची जिनको जनशिकायत नहीं माना जाएगा

  • सूचना के अधिकार से सम्बंधित मामले
  • मा० न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण
  • सुझाव आर्थिक सहायता या नौकरी दिए जाने की मांग
  • सरकारी सेवकों के सेवा सम्बन्धी प्रकरण (स्थानांतरण सहित) जब तक कि उन्होंने विभाग में उपलब्ध विकल्पों का उपयोग न कर लिया हो
  • मैं सहमत हूँ कि मेरी जनशिकायत उपरोक्त वर्णित श्रेणियों में नहीं आती है इस विकल्प को टिक मार्क करें
  • सबसे आखिर में सबमिट विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल फॉर्म खुलेगा
  • ओ०टी०पी०(वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से पंजीकरण करें
  • इसके लिए मोबाइल नंबर भरें और कैप्चा कोड भरें
  • ओ०टी०पी० भेजे विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद OTP प्रकिया को पूरा करें
  • इस तरह से MUKHYAMANTRI PORTAL पर पंजीकरण/ रजिस्ट्रेशन चरण पूरा हो जाता है

MUKHYAMANTRI PORTAL PAR KAISE SHIKAYAT KARE UP

MUKHYAMANTRI PORTAL PAR KAISE SHIKAYAT KARE UP – अगर आपने उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा कर लिया है ऐसे में शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जायेगा अब आपको संदर्भ का प्रकार SELECT करना है

अब आपको जिस विभाग मे शिकायत करनी है और जिस संदर्भ मे शिकायत करनी है उस विभाग को SELECT करना है इसके बाद अपना नाम, लिंग, Mobile नंबर, आधार संख्या इत्यादि जानकारी भर देना है

इसके बाद  शिकायत के क्षेत्र  की जानकारी आपकी देनी है इसके बाद आपको अपने निवास स्थान की जानकारी भरनी है अगर आप चाहे तो शिकायत की PDF भी भर सकते है लेकिन पीडीऍफ़ की साइज़  500 KB तक की होनी चाहिए

अंतिम प्रक्रिया में आपको  संदर्भ सुरक्षित पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको जनसुनवाई पोर्टल की तरफ से शिकायत नंबर जारी करके दिखाया जायेगा जिस आप लिखकर कही रख सकते है क्योंकि शिकायत नंबर की जरुरत आपको शिकायत की स्थिति की जानकारी आपको, इसी नंबर को भरने के बाद ही मिलेगा इस तरह से मुख्यमंत्री पोर्टल या जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया जा सकता है

जनसुनवाई पर शिकायत की स्थिति कैसे देखें

अगर आपने जनसुनवाई पर शिकायत किया लेकिन आपको उसकी स्थिति नहीं मालुम है ऐसे में जनसुनवाई पर शिकायत की स्थिति भी जनसुनवाई पोर्टल या फिर मुख्यमंत्री पोर्टल पर देख सकते है जनसुनवाई पर शिकायत की स्थिति कैसे देखें ? इसके बारें में क्लिक से पढ़े

READ THIS

Categories: , ,