Gorakhpur News : गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में माफियाओं पर रोक लगाने के UP POLICE की तरफ से कई तरह के प्रयास किया जा रहा है. चिकित्सक, संचालक समेत कुल 8 लोगों को अरेस्ट किया गया है.
जो अरेस्ट हुए है वह सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को अपनी बातों में फंसाकर उन्हें प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर अच्छे इलाज होगा यहाँ पर इसका भरोसा दिलाते थे बदले में मोटी रकम ऐठते थे
गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर और एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई की मौजूदगी में 8 आरोपियों अस्पताल के संचालक, चिकित्सा, प्रबंधक, एंबुलेंस चालक और अन्य आरोपियों को रविवार को पुलिस लाइन सभागार में पेश किया गया.
गोरखपुर के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखपुर में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 8 मेडिकल माफियाओं को अरेस्ट किया गया है.
बीआरडी मेडिकल कालेज में आने वाले जो मरीज परेशान होते है वह तीमारदारों को चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ बनकर झांसे में लेते है फिर उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर उनके इलाज के नाम पर मोटी रकम बनाते है