BHOOT BHAGANE KA MANTRA भूत प्रेत भगाने का हनुमान मंत्र आज ही जान ले BHOOT PRET BHAGANE KA MANTRA
जीवन में दुःख और सुख आते जाते रहे है लेकिन कुछ दुःख भूत प्रेत से सम्बंधित होते है जिनका उपाय करना बेहद जरुरी है क्योंकि भूत प्रेत कई तरह की समस्या जीवन में लेकर आती है जिनका उपाय मंत्र से किया जाएँ तो बेहतर है आइये जाने भूत प्रेत भगाने वाला हनुमान मंत्र
BHOOT BHAGANE KA MANTRA
READ HERE BHOOT BHAGANE KA MANTRA – सरल उपाय भूत प्रेत भगाने के लिए मंत्र से करें इसके लिए ॐ/रुद्राक्ष का अभिमंत्रित लॉकेट गले में पहने इस तरह से भूत प्रेत निकट नहीं आते है और दूर भागते है
एक त्रिशूल में ॐ जड़ा हुआ प्रतीक दरवाजे के ऊपर लगाएं सिर पर चंदन, केसर या भभूति का तिलक लगाएं। हाथ में मौली (नाड़ा) अवश्य बांध कर रखें इस तरह से भूत प्रेत घर में आने से डरते है दीपावली के दिन सरसों के तेल का या शुद्ध घी का दिया जलाकर काजल बना लें
काजल लगाने से भूत, प्रेत, पिशाच, डाकिनी आदि से रक्षा होती है और बुरी नजर से भी रक्षा होती है रात्रि के भोजन पश्चात सोने से पूर्व चांदी की कटोरी में देवस्थान किसी अन्य पवित्र स्थल पर कपूर तथा लौंग जला दें इससे आकस्मिक, दैहिक, दैविक एवं भौतिक संकटों से मुक्त मिलती है। हनुमान मंत्र का पांच बार जाप करने से भूत कभी भी निकट नहीं आ सकते
भूत प्रेत भगाने का हनुमान मंत्र
यहाँ पढ़े भूत प्रेत भगाने का हनुमान मंत्र – ऐं ह्रीं श्रीं ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रैं ऊँ नमो भगवते महाबल पराक्रमाय भूत-प्रेत पिशाच-शाकिनी-डाकिनी-यक्षणी-पूतना-मारी-महामारी यक्ष राक्षस भैरव बेताल ग्रह राक्षसादिकम् क्षणेन हन हन भंजय भंजय मारय मारय शिक्षय शिक्षय महामारेश्वर रुद्रावतार हुं फट् स्वाहा
हनुमान मंत्र से भूत प्रेत भगाने के लिए निम्न तरीका/उपाय करें अशोक वृक्ष के सात पत्ते मंदिर में रख कर पूजा करें पत्ते सूखने पर नए पत्ते रखें और पुराने पत्ते पीपल के पेड़ के नीचे रख दें।
यह क्रिया नियमित रूप से करें, आपका घर भूत-प्रेत से/नजर दोष से से मुक्त रहेगा। गणेश भगवान को एक पूरी सुपारी रोज चढ़ाएं और एक कटोरी चावल दान करें यह क्रिया एक वर्ष तक करें, नजर दोष/भूत-प्रेत/इत्यादि भागने लग जायेंगे
हनुमान चालीसा और गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें हनुमान मंदिर में हनुमान जी का श्रृंगार करें व चोला चढ़ाएं। मंगलवार/शनिवार के दिन बजरंग बाण का पाठ शुरू करें। यह डर,भय,भुत प्रेत भगाने का सबसे अच्छा उपाय है।
मां काली के लिए उनके नाम से प्रतिदिन अच्छी तरह से पवित्र की हुई दो अगरबत्ती सुबह और दो दिन ढलने से पूर्व लगाएं उसके बाद मां काली से घर और शरीर की रक्षा करने की प्रार्थना करें
READ MORE