RAM NAVMI PUJA VIDHI राम नवमी पूजा विधि मंत्र यहाँ लिखा हुआ पढ़े – हर वर्ष रामनवमी, भगवान विष्णु के 7वे अवतार के रूप में राम जी के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाता है हिन्दू धर्म में रामनवमी पर्व बहुत ही महत्त्व रखता है इसलिए रामनवमी त्यौहार को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते है रामनवमी क्यों मनाया जाता है ऐसे में आज का लेख उनके लिए है
राम नवमी पूजा विधि मंत्र
रामनवमी के शुभ दिन पर इन 5 मंत्र में से कोई भी एक मंत्र का जप करें भगवान् की कृपा रही तो सभी मनोकामनाए पूर्ण होंगी –
राम मंत्र रामनवमी के दिन पूजा के लिए राम नाम का मंत्र का जप करे यह नाम अपने आप में पूर्ण है इस मंत्र को तारक मंत्र के नाम से जाना जाता है
ॐ रामचन्द्राय नम मंत्र: अगर आपके घर में क्लेश हो रहे है ऐसे में रामनवमी पर इस मंत्र का प्रयोग करके पूजा करे क्योकि यह मंत्र क्लेश दूर के लिए काफी प्रभावशाली माना गया है
राम मंत्र रामनवमी के दिन पूजा के लिए राम नाम का मंत्र का जप करे यह नाम अपने आप में पूर्ण है इस मंत्र को तारक मंत्र के नाम से जाना जाता है
ॐ रामचन्द्राय नम मंत्र: अगर आपके घर में क्लेश हो रहे है ऐसे में रामनवमी पर इस मंत्र का प्रयोग करके पूजा करे क्योकि यह मंत्र क्लेश दूर के लिए काफी प्रभावशाली माना गया है
श्रीराम जय राम जय जय राम: यह मंत्र बहुत ही प्रभावशाली है इस मन्त्र का जप शुची अशुचि अवस्था में जप सकते है
ॐ नमः शिवाय, ॐ हं हनुमंते श्री रामचन्द्राय नम: इस मंत्र को जपने से एक साथ कई कार्य में सफलता प्राप्त होती है खासकर स्त्रिया भी इस मंत्र का जप कर सकती है
ॐ रामाय धनुष्पाणाये स्वाहा: शत्रु शमन, न्यायलय, मुक़दमे इत्यादि समस्या से मुक्ति समाधान होता है
RAM NAVMI PUJA VIDHI MANTRA
अभी RAM NAVMI PUJA VIDHI MANTRA का इस्तेमाल करना सीखे
रामनवमी के दिन राम नवमी पूजा करने का सरल उपाय रामनवमी के दिन श्री राम जी की पूजा के लिए स्नान करे और पूजा की समाग्री एकत्रित करें इसके बाद साफ़ सुथरे वस्त्र को धारण करे पवित्र होकर पूजा गृह को शुध्द करें
इसके बाद पूजा स्थान पर रामनवमी पूजा समग्री के साथ बैठ जाए चौकी/लकड़ी के पटरा पर लाल कपडे का वस्त्र बिछा दे अब श्री राम जी मूर्ति इस पर स्थापित कर देना है साथ ही श्री राम दरबार की तस्वीर रखकर सजा दे
पूजा के पुष्प जैसे कमल का फुल, तुलसी का पत्ता इत्यादि रखे श्रीराम जी को जो खाने में जो सबसे लोकप्रिय है खीर और फल मूल को प्रसाद के रूप में रखे इसके बाद राम नवमी पूजा मंत्र का जप करे पूजा विधि सम्पूर्ण करें जब पूजा पूरी हो जाए
उसके बाद घर की छोटी महिला/लड़की को/घर के सभी सदस्यों के माथे पर तिलक करे अधिक लाभ के लिए सुन्दरकांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, रामरक्षा स्रोत्र इत्यादि का पाठ करें
READ THIS