Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

भाई दूज कब है भाई दूज क्यों मनाया जाता है

BHAI DOOJ – भाई दूज कब है भाई दूज क्यों मनाया जाता है

BHAI DOOJ 2024 भाई दूज कब है भाई दूज क्यों मनाया जाता है होली के बाद भाई दूज कब है भाई दूज कितनी तारीख की है ? – BHAI DOOJ भाई और बहन के पवित्र प्यार का त्यौहार है लेकिन भाई दूज क्यों मनाया जाता है? भाई दूज का त्यौहार भाई बहन के स्नेह का त्यौहार है भाई दूज के दिन बहन अपने भाई को टिका लगाकर भाई की लम्बी आयु/अच्छे स्वास्थ की मनोकामनाए करती है

भाई दूज कब है भाई दूज क्यों मनाया जाता है BHAI DOOJ
भाई दूज कब है भाई दूज क्यों मनाया जाता है

BHAI DOOJ भाई दूज कब है

भाई दूज होलिका दहन के बाद मनाया जाता है होली के दुसरे तीसरे दिन भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है भाई दूज का त्यौहार भाई बहन के स्नेह का त्यौहार है महत्वपूर्ण: होली और दीपावली दोनों खास त्यौहार पर भाई दूज मनाया जाता है दीपावली के बाद भाई दूज रविवार, 3 नवंबर 2024 को आ रहा है

भाई दूज क्यों मनाया जाता है

यहाँ पढ़े भाई दूज क्यों मनाया जाता है ? भगवान सूर्य नारायण की पत्नी की कोख से यमराज एंव यमुना का जमुना का जन्म हुआ था यमुना का अपने भाई यमराज से बहुत ही स्नेह था इसलिए यमुना अपने भाई से हमेशा कहती थी इष्ट मित्रो के साथ हमारे घर आये एंव भोजन करो

अपने कार्य में व्यस्त होने के कारण यमराज भोजन निमंत्रण को टालते रहे इसके बाद कार्तिक शुक्ला का दिन आया लेकिन इस यमुना ने अपने भाई यमराज को भोजन का निमंत्रण देकर वचनबध्द कर लिया

यमराज प्राणों को हरने वाले देवता है इसलिए उन्हें कोई भी अपने घर नहीं बुलाता है यह सोचकर यमराज जी बहन के घर भोजन निमंत्रण पर जाते है एंव नरक में रह रहे जिवों को भी मुक्त कर दिया

यमुना का अपने भाई यमराज के घर आने पर बहुत खुश हुई यमुना ने, स्नान एंव पूजन करके स्वादिस्ट भोजन कराया इस तरह से यमराज जी बहुत प्रसन्न हुए ऐसे में बहन से यमराज जी ने वर मागने को कहा

यमुना ने कहा कि हे भद्र

आप प्रति वर्ष इसी दिन मेरे घर आया करो मेरी तरह जो बहन इस दिन अपने भाई को आदर सत्कार करके टीका करें उसे तुम्हारा भय न रहे.” यमराज ने तथास्तु कहकर यमुना को अमूल्य वस्त्राभूषण देकर यमलोक चले गए

इस तरह से भाई दूज पर्व की परम्परा शुरू हुई ऐसी मान्यता है कि जो आतिथ्य स्वीकार करते हैं, उन्हें यम का भय नहीं रहता इसीलिए भैयादूज को यमराज तथा यमुना का पूजन किया जाता है

भाई दूज का त्यौहार कैसे मनाया जाता है

भैया दूज के दिन बहन,भाई को एक भोजन करने के लिए आमंत्रित करती है भोजन में मिठाई एंव भाई के पसंदीदा व्यंजन शामिल होते है भाई दूज के दिन बहन, भाईयो की “आरती” के साथ अपने घर में स्वागत करती है माथे पर सुन्दर एंव चावल का टिका लगाती है

भाईयो को भाई दूज पर मिठाई खिलाकर उनका मुह मीठा करती है दूज के दिन बहन, भाई के स्वस्थ जीवन की कामना एंव प्राथना करती है इस दिन बहन के जीवन की रक्षा का वादा करते है एंव बहन के लिए कई तरह के उपहार देते है जिनके भाई दूर दराज रहते है या फिर जिनके भाई नहीं है वह महिलाए आरती करते हुए चन्द्रमा से प्राथना करती है

READ THIS

Categories: