MSME REGISTRATION एमएसएमई रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें एमएसएमई न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन – आज के समय में एमएसएमई रजिस्ट्रेशन हर कोई कर रहा है क्योंकि MSME Registration के बहुत से फायदे है सबसे बड़ा फायदा लोन आसानी से प्राप्त होता है
अगर आप भी किसी प्रकार का बिज़नस करते है है ऐसे में आपको एमएसएमई रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना चाहिए आगे जाने एमएसएमई क्या होता है एंव पूरी जानकारी जो लोग बिज़नस कर रहे हो उन्हें MSME के बारें में पता होना चाहिए आइये जाने –
एमएसएमई क्या होता है
MSME – एमएसएमई जिसका पूरा नाम सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय/माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज होता है सरल भाषा MSME वह है जो उद्योग एमएसएमई के तहत आते है जैसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग भारत सरकार/केंद्रसरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग को सफल बनाने के लिए MSME योजना की शुरुवात की है
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के फायदे
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के फायदे –
- सस्ती ब्याज दर पर लोन प्राप्त किया जा सकता हैं
- इनकम टैक्स में छूट मिलेगा
- लोन ब्याज दर कम लगता हैं।
- किसी तरह के उद्योग के लिए लाइसेंस जल्दी से मिल जाता है।
- सरकार के द्वारा MSME में रजिस्टर उद्योगों को वरीयता दी जाती है।
- बिजली बिल में भारी छूट मिलेगा।
- अधिक उत्पादन पर टैक्स में भी भारी छुट/इत्यादि
MSME CERTIFICATE DOWNLOAD KAISE KARE
MSME CERTIFICATE DOWNLOAD करें सबसे पहले MSME की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें अब MSME Udyog Print Certificate विकल्प क्लिक करें फिर MSME REGISTRATION NO/OTP/NUMBER भरें
OTP प्रक्रिया को पूरा करें एंव अंत में सबमिट पर क्लिक करें इसके बाद MSME CERTIFICATE दिखाया जायेगा ऐसे में MSME CERTIFICATE PDF DOWNLOAD पर क्लिक करें
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें – MSME REGISTRATION
यहाँ जानिए एमएसएमई रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें MSME REGISTRATION – MSME Registration के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें अब न्यू एमएसएमई रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें
अब MSME REGISTRATION Online FORM भरें सही सही MSME Registration Online FORM भरने के बाद एक बार चेक करें जानकारी गलत भरने पर एमएसएमई रजिस्ट्रेशन निरस्त हो सकता
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद अंत में सबमिट पर क्लिक करें REFRENCE NO जो प्राप्त होगा उसे नोट जरुर करें एक सप्ताह बाद MSME पोर्टल पर वापस जाएँ REFRENCE NO इंटर करके MSME REGISTRATION CERTIFICATE DOWNLOAD करें
READ THIS