AAY JATI NIWAS KAISE BANAYE – ऑनलाइन आय जाति निवास ऑनलाइन इस तरह से बनाएं – अगर आपको आय जाती मूल निवास प्रमाणपत्र की जरुरत पड़ती है। ऐसे में आप आय जाति निवास प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है आइये जाने कैसे करे?
आज के समय में आय जाती निवास प्रमाणपत्र उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, इत्यादि राज्यों के लिए ऑनलाइन बनाया या अप्लाई किया जा सकता है। अगर आपको आय जाती निवास प्रमाणपत्र की जरुरत है, जाने आय जाति मूल निवास कैसे बनाएं/अप्लाई/आवेदन
आय जाति निवास के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बिजली भुगतान रसीद
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- राशन कार्ड
- हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
- 10th पास मार्कशीट
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
AAY JATI NIWAS KAISE BANAYE
इस तरह से ऑनलाइन आय जाति निवास ऑनलाइन इस तरह से बनाएं AAY JATI NIWAS KAISE BANAYE –
आय जाती निवास बनाने के लिए ई डिस्ट्रिक्ट UP वेबसाइट खोले इसके बाद e District पोर्टल पर ID बनायें ID बनाने के लिए नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण? क्लिक करें
इसके बाद फॉर्म में नाम/पता/मोबाईल नंबर इत्यादि भरें पंजीकरण प्रक्रिया पूरा होते ही ओटीपी मोबाईल नंबर पर भेजा जायेगा। इसके बाद पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन में पर क्लिक करें
उसके बाद यूजर नेम/पासवर्ड/ओटीपी भरकर लॉग इन करें लॉग इन होनें के बाद आय/जाती.निवास फॉर्म दिखाया जायेगा आय/जाती/निवास जिस के लिए आवेदन/अप्लाई करना चाहते है क्लिक करें
अब आय जाती निवास फॉर्म में से किसी को भरें दस्तावेज जैसे- घोषणापत्र, पैन कार्ड इत्यादि संलगन करना न भूले। शुल्क ऑनलाइन जमा कर दे इसके बाद दो से तीन दिन इन्तेजार करे। डाउनलोड करने के लिए फिर से इसी वेबसाइट पर आकर करें
READ THIS