BHIM UPI ID KAISE BANAYE भीम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं – भीम एप का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है इस वजह से BHIM APP के UPI ID कैसे बनाएं के बारें में हर कोई जानना चाहता है
भीम ऐप क्या है BHIM APP
अगर आप भीम ऐप पर आईडी बनाने जा रहें है ऐसे में आपको पता होना चाहिए भीम ऐप से क्या होता है? भीम ऐप एक एंड्राइड फ़ोन एप्लीकेशन है BHIM APP को बनाने वाली कम्पनी का नाम National Payments Corporation of India) नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया है। बहुत समय पहले अगर हमें किसी के बैंक खाते में पैसा भेजना या प्राप्त करना होता उस समय है पैसा भेजने और प्राप्त करने वाले व्यक्ति को अपने बैंक की महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करनी होती है
आज के समय में भीम ऐप की मदद से किसी भी व्यक्ति को जिसके पास भीम यूपीआई आईडी हो उसे बिना बैंक की जानकारी दिए उस व्यक्ति से पैसा भेजा एंव प्राप्त किया जा सकता है इसके लिए आपके पास भीम यूपीआई आईडी होना चाहिए ऐसे में आइये जाने भीम ऐप पर UPI ID कैसे बनाएं?
भीम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं BHIM UPI ID KAISE BANAYE
यहां जानिये भीम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं BHIM UPI ID KAISE BANAYE ? भीम ऐप डाउनलोड करने के बाद BHIM UPI ID बनाएं UPI ID बनाने के लिए BHIM APP को एंड्राइड फ़ोन में क्लिक करके खोलें ऐप खुलने के बाद भीम एप पर भाषा का चुनाव करें हिंदी, इंग्लिश, उर्दू इत्यादि
सभी परमिशन को भीम यूपीआई आईडी बनाने के लिए ALLOW करें बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर को चुने उसके बाद आगे की स्टेप पर जाएं इसके बाद पास कोड बनाएं जैसे कोई नंबर: 1234 चार अंको का जो आपको हमेशा याद रहें
उसके बाद बैंक के कुछ नाम दिखाया जाएगा तो आप अपने बैंक को चुने बैंक के नाम पर क्लिक करें इसके बाद UPI PIN बनाएं एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर एंव डेबिट कार्ड वैलिडिटी इंटर करें बैंक के द्वारा बैंक के रजिस्टर मोबाईल नंबर पर OTP भेजा जाएगा जिसे भर दे अब UPI PIN ऐसा बनाएं जो याद रहें इस तरह से BHIM UPI ID आसानी से बनाया जा सकता है अधिक जानकारी के लिए विडिओ देखें
भीम ऐप डाउनलोड कैसे करें
गूगल प्ले स्टोर में BHIM APP सर्च करें Bhim App आ जाने के बाद INSTALL/DOWNLOAD पर क्लिक करें उसके बाद थोडा इन्तेजार करें इन्टरनेट की स्पीड के अनुसार भीम ऐप डाउनलोड होगा एक बार इनस्टॉल हो जाने के बाद भीम ऐप का इस्तेमाल भीम यूपीआई आईडी बनाकर करें
भीम ऐप से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
UPI ID बनाने के बाद BHIM APP से पैसा प्राप्त किया जा सकता है भीम ऐप से पैसे भी ट्रांसफर (PAISE TRANSFER) भी बहुत ही आसानी से किया जा सकता है सबसे पहले भीम ऐप को ओपन करें
उसके बाद UPI ID, SCAN QR CODE का इस्तेमाल करें SEND MONEY पर क्लिक करते ही UPI ID, BANK TRANSFER में किसी एक को क्लिक करें उसके बाद UPI ID इंटर करें जितना पैसा ट्रांसफर करना करना है अमाउंट इंटर करें फिर अगले विकल्प पर पर क्लिक करें उसके बाद UPI PIN करके पैसे ट्रांसफर करें
READ THIS