FLIPKART EMI KAISE KARE फ्लिपकार्ट पर EMI कैसे करे ? – फ्लिप्कार्ट एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा शॉपिंग करना बहुत ही आसान है अगर आपको फ्लिप्कार्ट से EMI पर कुछ ख़रीदना हो तो फ्लिप्कार्ट पर इसका भी विकल्प दिया गया है
फ्लिप्कार्ट भारत की ई कामर्स कम्पनी है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु है भारत में फ्लिप्कार्ट कम्पनी बहुत ही लोकप्रिय है क्योंकि फ्लिप्कार्ट हमें कई तरह के विकल्प शॉपिंग करने के लिए विकल्प प्रदान करता है जैसे: क्रेडिट कार्ड से भुगतान, CASH ON Delivery, EMI PAYMENT इत्यादि
फ्लिपकार्ट पर EMI कैसे करे
अगर फ्लिपकार्ट पर EMI करना चाहते है ऐसे में फ्लिप्कार्ट से कोई मोबाईल EMI पे BUY करना सीखे – फ्लिप्कार्ट एप या वेबसाइट पर लॉग इन करें अब जो भी FLIPKART से PHONE, MOBAIL BUY करना है उसे चुने चुने गए PHONE पर EMI सुविधा है या नहीं उसे देखें
EMI पर PAYMENT करने की सुविधा होने पर BUY NOW पर क्लिक करें उसके बाद पेमेंट करें लेकिन उससे पहले जिस पते पर PHONE ऑर्डर करना है उसे भरें अब PHONE BUY करने के लिए EMI विकल्प को चुने इसके बाद कई बैंक के नाम दिखाया जाएगा
जिसका क्रेडिट कार्ड आपके पास है उस बैंक को EMI पर PHONE लेने के लिए चुने अब आपके सामने सभी जरुरी जानकारी दिखाया जायेगा जैसे PHONE PRICE, EMI CHARGE, BANK CHARGE इत्यादि अब भुगतान प्रकिया को पूरा करें भुगतान होते है
EMI पर PHONE ORDER हो जाएगा इसके बाद आपको हर महीने EMI भरना होगा जो निर्धारित किया गया हो इस तरह से FLIPKART से EMI पर PHONE ORDER किया जा सकता है
FLIPKART EMI KAISE KARE
READ HERE FLIPKART PAR EMI KAISE KARE – FLIPKART से EMI पर PHONE लेने की प्रकिया बहुत ही आसान है जिस तरह से अन्य सामान आर्डर करते है ठीक EMI पर भी आर्डर करें FLIPKART पर EMI पर PHONE/अन्य PRODUCT BUY करने के लिए क्रेडिट कार्ड का होना जरुरी है
क्योकि क्रेडिट कार्ड विकल्प ही फ्लिप्कार्ट में मौजूद है अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड किसी भी बैंक का है तो FLIPKART पर EMI पर Phone/Mobail/अन्य समान भी BUY किया जा सकता है
READ THIS