SBI CURRENT ACCOUNT FORM KAISE BHARE एसबीआई करंट अकाउंट फॉर्म कैसे भरे – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में चालू खाता और बचत खता खोलने की सर्विस प्रदान करता है ऐसे में आइये जाने एसबीआई बैंक में करंट यानी चालू खाता कैसे खोले
करंट अकाउंट का मतलब क्या होता है
करंट अकाउंट को हिंदी में में चालू खाता के नाम से भी जाना जाता है यह अकाउंट भी सेविंग अकाउंट की तरह ही होता है लेकिन करंट अकाउंट बिजनस के उद्देश्य से चलाया जाता है जबकि सेविंग खाता बिना बिजनस के लिए होता है
सेविंग अकाउंट में कुछ लिमिट होती है एक दिन में करंट अकाउंट से लिमिट के हिसाब से लेन देन किया जा सकता है जबकि चालू खाता/करंट खाता बिजनस के उद्देश्य से होता है इसलिए इस अकाउंट में लेन देन की कोई सीमा नहीं होती है करंट अकाउंट बिजनस के उद्देश्य से खोला जाता है सेविंग खाताधारक को बैंक खाते में जमा किये गए पैसे पर ब्याज मिलता है जबकि करंट खाताधारक को ब्याज नहीं मिलता है
करंट अकाउंट के नियम
करंट अकाउंट में लेन-देन की संख्या पर प्रतिबंध नहीं होता करंट अकाउंट की जमा राशि पर ब्याज नहीं मिलता मिनिमम औसत बैलेंस रखना अनिवार्य है एसबीआई रेगुलर करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस पांच हजार रूपए निर्धारित है
मिनिमम बैलेंस न रखने पर पेनाल्टी भी चुकानी पड़ती है एटीएम/इंटरनेंट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग सर्विस इत्यादि दिया जाता है एसबीआई करंट अकाउंट में पासबुक नहीं दिया जाता ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है एक व्यक्ति के नाम बहुत से करंट अकाउंट खोले जा सकते है
एसबीआई करंट अकाउंट के लिए डॉक्यूमेंट चाहिए
पैन कार्ड आधार कार्ड जीएसटी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) बिजनस रजिस्टर सर्टिफिकेट निवेश का प्रमाणपत्र, एसोसिएशन के ज्ञापन और एसोसिएशन ऑफ आर्टिकल्स (कंपनियों के मामले में) फर्म / कंपनी / एचयूएफ का पता प्रमाण सभी भागीदारों / निदेशकों का आईडी और पता प्रमाण बैंक खाता खोलने के लिए एक चेक
एसबीआई करंट अकाउंट फॉर्म कैसे भरे – SBI CURRENT ACCOUNT FORM KAISE BHARE
यहां जानिये एसबीआई करंट अकाउंट फॉर्म कैसे भरे – SBI CURRENT ACCOUNT FORM KAISE BHARE ? – सबसे पहले एसबीआई आधिकारिक वेबसाइट पर जाए अब आपके सामने SBI करंट अकाउंट के Features दिखाया जाएगा तो आप Current Account APPLY NOW पर क्लिक करें
इसके बाद करंट अकाउंट खोलने के लिए START NOW क्लिक करें उसके बाद आपको तीन विकल्प और दिखाया जायेगा तो आप Customer Application Form पर क्लिक करें अब Customer Information Sheet/Account Opening Form/Annexure General Instructions दिखाया जायेगा यह तीनो आप्शन को आपको भरना होगा उसके बाद SBI CURRENT ACCOUNT FORM SUBMIT करें
करंट अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में करंट अकाउंट निम्न प्रकार के है:- रेगुलर करंट अकाउंट गोल्ड करंट अकाउंट डायमंड अकाउंट प्लेटिनम करंट अकाउंट पावर पीओएस करंट अकाउंट सुरभि करंट अकाउंट पावर ज्योति करंट अकाउंट पावर ज्योति करंट अकाउंट
READ THIS