SWIGGY SE ORDER KAISE KARE स्विगी से ऑर्डर कैसे करें HOW TO ORDER IN SWIGGY CASH ON DELIVERY SWIGGY SE ORDER CANCEL KAISE KARE
भूख लगने पर खाना पकाना करने की इच्छा न हो तो SWIGGY से खाना आर्डर किया जा सकता है लेकिन कैसे? ऐसे बहुत से लोग है जो स्विगी से खाना, पिज्जा इत्यादि ऑर्डर करना चाहते है लेकिन आर्डर कैसे करें इसकी जानकारी कहते है तो चलिए जानते है स्विगी से ऑर्डर करने का तरीका
स्विगी क्या है हिंदी में जानकारी – SWIGGY KYA HAI
SWIGGY एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति खाना, पिज्जा इत्यादि खाने की चीजे आर्डर कर सकता है आज के समय में स्विगी एप बहुत ही लोकप्रिय एप है क्योकि जब भी भूख लगे और घर पर खाना चाहिए ऐसे में स्विगी एप बहुत ही काम आने वाली है आसान भाषा में कहा जा सकता है स्विगी एक एंड्राइड एप है जिसकी मदद से मनचाहा खाना ऑनलाइन आर्डर किया जा सकता है
स्विगी से ऑर्डर कैसे करें SWIGGY SE ORDER KAISE KARE
यहां जानिये स्विगी से ऑर्डर कैसे करें SWIGGY SE ORDER KAISE KARE ? – SWIGGY स्विगी से खाना आर्डर करने के लिए प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करें एप डाउनलोड होने के बाद SWIGGY एप पर अकाउंट बनाएं
अकाउंट बनाने के लोकेशन ऑन करें एंव मोबाईल नंबर इंटर करें स्विगी OTP प्रोसेस को पूरा करें उसके बाद SWIGGY APP को लॉग इन करें लॉग इन हो जाने के बाद प्रोफाइल में अपने बारें में महत्वपूर्ण जानकारी दे अब आपने स्विगी एप पर ACCOUNT बना लिया है इसके बाद SWIGGY पर ORDER करें
जो भी ORDER करना है उसे सर्च करें ऑर्डर को चुनने के बाद भुगतान करें लेकिन उससे पहले जिस पते पर खाना ऑर्डर करना है उस पते को भरें इसके बाद ऑर्डर को पूरा करें इसके लिए भुगतान करें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, Cash On Delivery से भुगतान किया जा सकता है
अब इन्तेजार करें 20 से 30 मिनट के अन्दर आपका SWIGGY ORDER आपके पास डिलीवरी बॉय लेकर आ जायेगा एड्रेस में समस्या होने पर डिलीवरी बॉय आपके मोबाईल नंबर पर कॉल करेगा इसलिए अपने मोबाईल फ़ोन को ऑन रखें
READ THIS