Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

HIGH SECURITY NUMBER PLATE - हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं उत्तर प्रदेश

HIGH SECURITY NUMBER PLATE – हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं उत्तर प्रदेश

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं उत्तर प्रदेश HOW TO APPLY HIGH SECURITY NUMBER PLATE UTTAR PRADESH – अगर आप कार, मोटरबाइक के मालिक है, तो आपने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का नाम सूना ही होगा। लेकिन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट HSRP क्या होता है मतलब जाने?

कार बाइक का इस्तेमाल यात्रा के लिए किया जाता है। लेकिन कभी कभी कुछ कारणों से एक्सीडेंट भी जाते है। ऐसे में ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर भागने लग जाता है। पुराने नंबर ऐसे बने होते है जो दूर से देखने पर दिखाई नहीं देता है। ऐसे में सरकार द्वारा हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट रजिस्टर करना अनिवार्य कर दिया गया। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, अब तक के नंबर प्लेट से अलग कैसे है? और इनमे क्या ख़ास बाते है।

HIGH SECURITY NUMBER PLATE - हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं उत्तर प्रदेश
HIGH SECURITY NUMBER PLATE हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं उत्तर प्रदेश

HIGH SECURITY NUMBER PLATE KYA HAI

READ ABOUT HIGH SECURITY NUMBER PLATE KYA HAI IN HINDI – हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट भारत सरकार ने सभी गाड़ी के लिए जैसे: पुरानी गाड़ी, न्यू गाड़ी। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक करने के लिए आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं होती है।

घर बैठे बुक बुक माय एचएसआरपी हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई अन्य राज्यों के लिए किया जा सकता है। HSRP: हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट एल्मुनियम की बनी हुई एक प्लेट होती है। इस नंबर प्लेट पर एक होलोग्राम भी बना हुआ होता है।

HIGH SECURITY NUMBER PLATE पर, गाड़ी के इंजन और चेसिस नंबर के बारे में जानकारी के लिए एक कोड होता है यह कोड 7 अंको का लेजर कोड होता है। कही इस गाड़ी एक्सीडेंट करते है तो आपके बारे में आपकी गाड़ी के बारे में और आपके बारे में पता करना बहुत आसान हो जाता है।

हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट (HSRP) ऐसे आपकी गाड़ी में फिक्स किया जाता है जिसे आप खोलना चाहे तो भी खोल नहीं सकते। पहले के नंबर प्लेट एक्सीडेंट होने के बाद चालक नंबर इधर उधर कर देता था लेकिन हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट के आने के बाद ऐसा करना आसान नहीं होगा। हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट ऐसे बना हुआ है जिसे मोड़ना आसान नहीं होता है, साथ ही नंबर प्लेट को आपकी गाड़ी में ऐसे लगाया जाता है जिसे आप आसानी से नहीं निकाल सकते।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं उत्तर प्रदेश

यहां जानिये हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं उत्तर प्रदेश – हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई UP के लिए आसान प्रक्रिया है सबसे पहले Book MY HSRP UP की अधिकारिक पोर्टल पर जाना है इसके बाद Book MY HSRP (हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट) पर क्लिक कर देना है

अब आपके सामने एक फ़ार्म खुलेगा जिसमे जिसमे पूरा नाम/गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर/इमेल आईडी/नंबर/राज्य और जिला इत्यादि भरना होगा इसके बाद आपको फ़ार्म सबमिट करना है फिर नया पेज खुलेगा। अब आपको टू व्हीलर, चार पहिया वाहन का चुनाव करना है फिर आपको अपनी गाड़ी का ब्रांड [ कम्पनी ] चुनना होगा

अब आपको अपने टू व्हीलर फोर व्हीलर के बारे में सभी जानकारी जैसे चेसिस नंबर, इंजन नंबर इत्यादि भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फीस 2 पहिया वाहन 400 रुपये, 4 पहिया वाहन 1100 रुपये तक भरना होगा। अब आपको आपके अपने शहर के नजदीकी डीलर का पता एंव मोबाईल नंबर एंव हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की तारीख मतलब कब मिलेगा कि सभी जानकारी इमेल एंव पीडीऍफ़ प्रारूप में प्राप्त हो जाएगा।

HIGH SECURITY NUMBER PLATE KE KYA FAYDE HAIN

अगर HSRP आपकी गाड़ी पर होगा तो निम्नवत फायदे होंगे – हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) सरकार की तरफ उठाया हुआ बढ़िया कदम है क्योकि दुर्घटना होने पर होलोग्राम की मदद से वाहन मालिक के बारे में और गाड़ी के बारे में मिनटों में जानकारी हासिल की जा सकती है।

HSRP हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट गाड़ियों पर जो होलोग्राम होगा वह भिन्न भिन्न होगा, 7 अंको का होलोग्राम सभी गाड़ियों के बारे में जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकता है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर आईएनडी, क्रोमियम नंबर और इनबॉक्स बने रहते है

इसलिए रात में भी कैमरे की नजर में आपकी गाड़ी का नंबर प्लेट बहुत ही आसानी से दिखेगा। दुर्घटना होने की स्थिति में नंबर प्लेट बदलना आसान नहीं होगा जबकि पहले गाडी के मालिक ऐसा बहुत ही आसानी से कर सकते थे।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेजर डिटेक्टर कैमरा के अनुकूल बनाया गया है इसलिए यह प्लेट सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर है। High Security Number Plate के डाटा को नेशनल डाटाबेस से जोड़ा जायेगा इससे एक केंद्रीय रिकॉर्ड रखने में आसानी होगी।

HIGH SECURITY NUMBER PLATE REGISTRATION FEES IN UP

HIGH SECURITY NUMBER PLATE REGISTRATION FEES IN UP – हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आप दो तरह से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन। अगर आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने शहर के आरटीओ ऑफिस जाना होगा ।फिर आपको आरटीओ ऑफिस में आवेदन फ़ार्म भरना होगा

फ़ार्म भरकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से सम्बंधित किसी अधिकारी के पास फार्म जमा करना होता है। यह सब करने के बाद आपको रिसीविंग रसीद दी जायेगी। जिस पर आपको एक तारीख भी मिलेगा। अब आपको इसी तारीख को जाकर अपने टू व्हीलर थ्री व्हीलर और चार पहिया वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फीस दो पहिया वाहन के लिए 400 से 700 रु. HSRP फीस चार पहिया वाहन के लिए 600 से 1500 रु. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अंतिम तारीख उत्तर प्रदेश (Last Date) 15 नवंबर 2023 है यह नंबर प्लेट बुकिंग प्रकिया ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है बुकिंग HSRP के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.siam.in, www.bookmyhsrp.com पर जाना होगा

READ THIS

Categories: ,