NGO INFORMATION IN HINDI – एनजीओ क्या है एनजीओ रजिस्ट्रेशन कैसे करें NGO REGISTRATION FEES IN UP फ्री एनजीओ रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन संगठन रजिस्ट्रेशन कहां होते हैं
समाज कल्याण के लिए NGO का गठन किया जाता है लेकिन एनजीओ से सम्बंधित बहुत से सवाल की जानकारी लोगो को नहीं पता होता है ऐसे में इस लेख में एनजीओ की पूरी जानकारी देने की एक कोशिश है एक एनजीओ से समाज कल्याण के लिए कई प्रकार के कार्य किये जा सकते है जैसे – गरीब और अनाथ बच्चो की मदद करना, गरीब लोगो की आर्थिक मदद करना इत्यादि
एनजीओ का फुल फॉर्म – NGO FULL FORM – NON GOVERNMENT ORGANIZATION होता है NGO को हिंदी में गैर सरकारी संगठन के नाम से जाना है एनजीओ के लिए कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकता है लेकिन इसके लिए कुछ दस्तावेज और मेम्बर की जरुरत होती है

एनजीओ क्या है – NGO INFORMATION
NGO एनजीओ क्या होता है, एनजीओ का मतलब होता है – गैर सरकारी संगठन जिसे इंग्लिश में NON GOVERNMENT ORGANIZATION या फिर NGO के नाम से जाना जाता यह एक प्रकार का स्वतंत्र संगठन के रूप में ही जाना जाता है एनजीओ सामाजिक, पर्यावरणीय, मानवाधिकार या अन्य समाज से संबंधित क्षेत्र में कार्य करता है
उद्देश – एनजीओ का उद्देश विभिन्न हो सकते है अधिकतर निजी या सार्वजनिक वित्त स्रोतों से धन जुटाते के साथ साथ समाज कल्याण हेतु के लिए इसका गठन किया जाता है कार्य – एनजीओ विभिन्न क्षेत्रों में विशेष रूप से काम करते है
शिक्षा स्वास्थ्य जलवायु परिवर्तन मानवाधिकार सामाजिक न्याय बालक काम वनस्पति और वन्यजीव संरक्षण, आदि। एनजीओ विभिन्न प्रकार के कामकाज में शामिल हो सकते हैं, जैसे कि – अनुसंधान, जागरूकता फैलाना नीति विकसित करना सामाजिक परिवर्तन को प्रोत्साहित करना सहायता प्रदान करना, आदि।
एनजीओ दर्पण क्या है
एनजीओ दर्पण भारत सरकार की तरफ शुरू कई गई एक पोर्टल का नाम है जिसके माध्यम से संविदानिक एवं गैर सरकारी संगठनों (NGOs) के लिए पंजीकरण किया जा सकता है यह एक ऐसा पोर्टल है जिसकी सहायता से सामाजिक कार्यों में संलग्न एवं गैर लाभकारी संगठनों की जानकारी को साझा करती है जिससे और इन संगठनों को योजनाओं, नीतियों और सब्सिडीज के लिए पहचानने में मदद करती है।
NGO दर्पण पोर्टल के माद्यम से एनजीओ संगठनो को एक पंजीकरण संख्या Unique ID भी सरकार के द्वारा प्रदान किया जाता है इस Unique ID के बहुत से फायदे है जैसे – सरकारी योजनाओं में भाग लेने में सुविधा, इस तरह से सरकार और अन्य हितधारक संगठन उनके सामाजिक कामों को जान सकें और सहायता प्रदान कर सकें। एनजीओ दर्पण सरकार की तरफ से चलाया जा रहा एक महत्वपूर्ण कदम है जो एनजीओ को सहयोग और उनके उद्देश को पूरा करने में सहयोग करती है
एनजीओ रजिस्ट्रेशन कैसे करें – NGO REGISTRATION
यहाँ जानिए एनजीओ रजिस्ट्रेशन कैसे करें NGO REGISTRATION – अगर खुद का एनजीओ गठन करना चाहते है ऐसे में आपको बता दें – भारत में एनजीओ पंजीकरण की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा की जाती है ऐसे में एनजीओ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अलग अलग राज्यों के लिए अलग अलग हो सकती है लेकिन एनजीओ रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न स्टेप को लागू कर सकते है
उद्देश्य तथा संरचना तैयार करें
एनजीओ पंजीकरण के लिए – एनजीओ संगठन का उद्देश और संरचना तैयार करें जिससे आपके संगठन और कार्यक्षेत्र साफ़ हो सकते
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
एनजीओ पंजीकरण फॉर्म भरें जिस राज्य के निवासी है उसी राज्य से सम्बंधित उच्च निकाय के द्वारा प्रदान किए जाने वाले एनजीओ पंजीकरण आवेदन फॉर्म को भरना होता है।
डॉक्यूमेंट सत्यापन
एनजीओ रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट – संगठन के नियम पत्र संस्थापन का पंजीकरण प्रमाणपत्र नेतृत्व का प्रमाण, आदि
संगठन के पंजीकरण प्राधिकृत निकाय में
आपको आपके राज्य के संबंधित पंजीकृत निकाय में आपके संगठन को पंजीकृत करवाना होता है, जैसे कि विभाग का नाम, नामकरण संख्या, पता, आदि के साथ।
समय सीमा और शुल्क
रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण प्रकिया जब भी करें तो पंजीकरण शुल्क और पंजीकरण की अंतिम तिथि का पालन करें, NGO रजिस्ट्रेशन प्रकिया होने के बाद पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करना होता है पंजीकरण प्रमाणपत्र होने पर सरकारी योजनाओं में भाग आसानी से लिया जा सकता है
एनजीओ रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स लिस्ट
एनजीओ का पंजीकरण प्रमाण पत्र
- NGO का पंजीकरण प्रमाण पत्र
- NGO का पैन कार्ड
- एनजीओ की कार्यकारी समिति के तीन सदस्यों के पैन और आधार कार्ड
पंजीकरण शुल्क –
- कोई सरकारी शुल्क नहीं है
एनजीओ दर्पण ग्राहक सेवा
- एनजीओ दर्पण ग्राहक सेवा नंबर:
- 14414 या 011-23042707/011-23042326।
- ग्राहक सेवा नंबर सभी कार्य दिवसों पर –
- सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सक्रिय रहता है।
READ THIS