Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

VARANASI ELECTRIC BUS TIMING - वाराणसी इलेक्ट्रिक बस की टाइमिंग यहाँ जाने

VARANASI ELECTRIC BUS TIMING – वाराणसी इलेक्ट्रिक बस की टाइमिंग यहाँ जाने

VARANASI ELECTRIC BUS TIMING वाराणसी इलेक्ट्रिक बस की टाइमिंग यहाँ जाने – उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी में इलेक्ट्रिक बस का की शुरुवात हो चुकी है वाराणसी इलेक्ट्रिक बस रूट Route Timetable की जानकारी चाहते है इन सवालों के जवाब आपको इस लेख में दिया जा रहा है

Electric Buses in Varanasi: इलेक्ट्रिक बस वराणसी में 01 फ़रवरी 2022 से चलना शुरू हो चूका है। इन इलेक्ट्रिक बस को रामनगर/चौबेपुर रूट पर चलाया जा रहा है इलेक्ट्रिक बस बस का किराया/रूट/टाइमटेबल इत्यादि की संरचना भी लागू हो चुकी है

अगर कोई कैंट से रामनगर तक जायेगा तो उसको तो 25 रुपये देना होगा जबकि लंका से रामनगर के लिए 10 रुपये किराया देना होगा और कैंट से चौबेपुर का किराया 25 रुपये तय किया गया है।

VARANASI ELECTRIC BUS TIMING - वाराणसी इलेक्ट्रिक बस की टाइमिंग यहाँ जाने

VARANASI ELECTRIC BUS TIMING AND ROUTE

VARANASI ELECTRIC BUS TIMING AND ROUTE – वाराणसी में पहले चरण में 25 बस चलाया जा रहा है और यह सभी बस 7 रुटो पर दौड़ रही है

  • पहला रूट इलेक्ट्रिक बस वाराणसी: मिर्जामुराद से कैंट, बाबतपुर वाया मोहनसराय।
  • दूसरा रूट इलेक्ट्रिक बस वाराणसी: मिर्जामुराद से लंका, कैंट, सिंधौरा वाया मोहनसराय।
  • तीसरा रूट इलेक्ट्रिक बस वाराणसी: मिर्जामुराद से जंसा, कैंट, लंका वाया राजातालाब
  • चौथा रूट इलेक्ट्रिक बस वाराणसी: मिर्जामुराद से कैंट, सारनाथ वाया अखरी व बीएलडब्ल्यू

इलेक्ट्रिक बस उत्तर प्रदेश के वाराणसी/गोरखपुर/कानपुर/लखनऊ/आगरा/गाजियाबाद/बरेली/अलीगढ़/झांसी/अन्य शहरो में चलाया जाएगा लेकिन लोग सवाल कर रहे है इलेक्ट्रिक बस की कीमत और फायदे क्या है? इलेक्ट्रिक बस की कीमत 2.92 करोड़ रुपये बताया जा रहा है आगे इलेक्ट्रिक बस के फायदे जाने;-

  • AC की सुविधा
  • ध्वनी रहित
  • ध्वनी प्रदूषण मुक्त
  • बस में सीसीटीवी की सुविधा
  • पैनिक बटन की सुविधा
  • एडजस्टेबल सीट
  • तेज चार्जिंग फायर उपकरण
  • इलेक्ट्रिक बस चार्ज होने में केवल 45 मिनट का समय लगता है
  • 80/120 किमी. से अधिक दूरी तय करेंगी
  • डेस्टिनेशन बोर्ड भी बनेगा

इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन वाराणसी

वाराणसी के मिर्जामुराद के पास इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग के लिए तीन चार्जिंग प्वाईंट/स्टेशन तैयार कर लिया है। चार्जिंग स्टेशन और भी बन रहे है लेकिन वह निर्माणधीन है, अभी कार्य पूरा नहीं हुआ है।

प्रधानमंत्री के इस काम से वाराणसी के लोग बहुत खुश है। क्योकि उनका कहना है इलेक्ट्रिक बसों को आ जाने से दैनिक जीवन में बहुत आराम हो गया है। किराया भी कम है इससे कही भी आने जाने में पैसे की बचत भी हो रही है।

varanasi electric bus ticket price

अगर कोई वाराणसी इलेक्ट्रिक बस से 3 किमी. की यात्रा करता है तो उसे 10 रूपए चुकाने होंगे। वाराणसी इलेक्ट्रिक बस सात रूट पर चलने वाली है जिनके बारे में हमने आपको उपरोक्त में जानकारी दी है। वाराणसी इलेक्ट्रिक बस के चलने का समय भी अलग अलग है।

READ MORE

Categories: