GORAKHNATH TEMPLE GORAKHPUR HISTORY – गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर का इतिहास – गोरखनाथ मंदिर उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर नगर में स्थित है बाबा गोरखनाथ के नाम पर ही गोरखपुर शहर का नाम रखा गया है गोरखनाथ मंदिर के वर्तमान महन्त श्री बाबा योगी आदित्यनाथ महराज जी है
उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री भी है हर वर्ष गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल मेला का आयोजन किया जाता है जिसे खिचड़ी मेला के नाम से जाना जाता है

गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर का इतिहास
यहाँ पढ़े गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर का इतिहास GORAKHNATH TEMPLE GORAKHPUR HISTORY – गोरखनाथ नाथ (Gorakhnath Mandir गोरखनाथ मठ) नाथ परंपरा में नाथ मठ समूह का एक मंदिर है इस गोरखनाथ मंदिर का नाम गोरखनाथ, मद्ययुगीन संत गोरक्षनाथ से निकला है यह एक प्रसिद्ध योगी थे जो पुरे भारत में व्यापक रूप से यात्रा करते थे और नाथ सम्प्रदाय के कैनन के हिस्से के रूप में ग्रंथों के लेखक भी थे.
गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर उत्तर प्रदेश में स्थित है और इस मंदिर के वर्तमान महंत बाबा योगी आदित्यनाथ महराज जी है बाबा योगी आदित्यनाथ महराज गोरखपुर मंदिर के महंत होने के साथ साथ उत्तर प्रदेश राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री भी है गोरखनाथ मंदिर उसी स्थान पर स्थित है
जहा पर गुरु गोरक्षनाथ बाबा तपस्या करते थे गोरक्षनाथ बाबा को श्रद्धांजलि दते हुए गोरखनाथ मंदिर की स्थापना की गई और इस मंदिर की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है गोरखनाथ मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसकी संरचना और आकर समय के अनुसार कई बार बदला गया है
आज के समय में गोरखनाथ मंदिर कि जो संरचना है उसके बारे में कहा जाता है स्वर्गीय महंत दिग्विज्य नाथ और महंत अवेद्यनाथ के द्वारा जी द्वारा अवधारणा किया गया था
GORAKHNATH TEMPLE GORAKHPUR HISTORY
- मंदिर का नाम – गोरखनाथ मंदिर
- राज्य उत्तर प्रदेश
- मेला का आयोजन – वर्ष में एक बार खिचड़ी मेला का आयोजन
- गोरखनाथ मंदिर की स्थापना – 18वी शताब्दी में
अगर आप गोरखनाथ मंदिर अभी तक नहीं देख पाए किसी कारणवश तो आप विडिओ के माद्यम से गोरखनाथ मंदिर देख सकते है लेकिन अगर आप अपने सुन्दर सुन्दर आँखों से गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर को देखते तो एक अनोखा एहसास आपको होता इसलिए जब भी आपके समय मिले आप गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर देखने जरुर जाए
READ THIS