Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

GORAKHPUR ME GHUMNE KI JAGAH

GKP NEWS – गोरखपुर में घूमने की जगह गोरखपुर जाने से पहले जाने

GKP NEWS – गोरखपुर में घूमने की जगह गोरखपुर जाने से पहले जाने GORAKHPUR ME GHUMNE KI JAGAH – गोरखपुर उत्तर प्रदेश का एक जिला है गोरखपुर जिला में घुमने के लिए पर्यटन स्थल/दर्शनीय स्थल/घुमने के लिए स्थान पूर्वांचल के पर्यटन स्थल/धार्मिक स्थल इत्यादि मौजूद है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी है जो गोरखपुर गोरखनाथ मठ के पुजारी भी है अगर आप गोरखपुर घुमने आ रहे है तो आपको गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर घुमने जाना जरुर चाहिए क्योकि गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर का मुख्य आकर्षक केंद्र है इसके अलावा गोरखपुर में प्रसिद्ध स्थान विष्णु मंदिर/गीता वटिका/गीता प्रेस/चौरीचौरा/शहीद स्मारक इत्यादि भी मौजूद है

GORAKHPUR ME GHUMNE KI JAGAH गोरखपुर में घूमने की जगह
GORAKHPUR ME GHUMNE KI JAGAH

गोरखपुर में घूमने की जगह

यह रहे गोरखपुर में घूमने की जगह स्थान हिंदी में जाने – गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर में घुमने के लिए एक बढ़िया स्थान है, विष्णु मंदिर, गीता वटिका, गीता प्रेस, चौरीचौरा शहीद स्मारक, अन्य घुमने के स्थान, जगह गोरखपुर आरोग्य मंदिर इमामबाड़ा रामगढ़ ताल पुरातात्विक बौद्ध संग्रहालय, नक्षत्रशाला इत्यादि गोरखपुर में कुछ सुन्दर पार्क भी मौजूद है जहाँ पर बच्चे से लेकर बड़े लोग घूमना पसंद करते है गोरखपुर के पार्क के नाम वाटर पार्क नीर निकुंज इंदिरा बाल विहार कुसुम्ही विनोद वन प्रेमचंद पार्क सरकारी वी -पार्क नेहरू मनोरंजन पार्क रेल संग्रहालय पं. दीन दयाल उपाध्याय पार्क इत्यादि

GORAKHPUR ME GHUMNE KI JAGAH

READ HERE GORAKHPUR ME GHUMNE KI JAGAH IN HINDI – ऐसे तो गोरखपुर में बहुत सी जगह है जहा पर घुमा जा सकता है लेकिन यहाँ पर हम लोकप्रिय स्थान या जगह की बात करने जा रहे है

गोरखनाथ मंदिर

बाबा आदित्यनाथ के नाम से भी जाना जाता है गोरखपुर शहर गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर जिसके महंत बाबा योगी आदित्यनाथ है घुमने के लिए बढ़िया जगह है अगर गोरखपुर में घुमने के लिए कोई जगह सबसे बढ़िया है तो हमारे ख़याल से गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर ही है

गोरखनाथ मंदिर एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है है गोरखपुर का सबसे लोकप्रिय मंदिर गोरखनाथ बाबा मंदिर ही है है यह मंदिर गोरखपुर रेलवे स्टेशन से करीब 4 किमी दूर नेपाल रोड पर स्थित है इस मंदिर में खिचड़ी मेला का आयोजन हर साल मकर संक्रांति के रूप में 14 जनवरी को मनाया जाता है

विष्णु मंदिर

विष्णु मंदिर गोरखपुर की उत्पत्ति के बारें में कहा जात अहै कि 12 वी शताब्दी में हुई थी इसकी स्थापना पाल राजवंश के राजाओ द्वारा किया गया था विष्णु मंदिर गोरखपुर के चारो कोनो में देवता जगन्नाथपुरी, बद्रीनाथ, रामेश्वरम और द्वारिका की मूर्ति बनायीं गई है

इस मंदिर में भगवान विष्णु की काले पत्थर पर नक्कासी करके एक बड़ी मूर्ति बना हुआ है हर साल इस मंदिर में दशहरा पर रामलीला का आयोजन किया जाता है जिसका लुत्फ़ लेने दूर दूर से श्रद्धालु आते है यह मंदिर गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित है जोकि गोरखपुर रेलवे स्टेशन से इतना नजदीक है कि 5-10 मिनट में इस मंदिर पर पंहुचा जा सकता है

गीता वाटिका गोरखपुर

गीता वाटिका गोरखपुर रेलवे स्टेशन से करीब 3 किमी दूर पिपराइच रोड पर स्थित है गोरखपुर में शायद यह एक मात्र ऐसा स्थान है जहाँ देवी ‘राधा’ और भगवान श्री कृष्ण के दिव्य प्रेम के लिया प्राथना की जाती है इस मंदिर में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला कुछ है तो राधा और कृष्ण जी का मंदिर है

गीतावटिका का निर्माण धार्मिक पत्रिका “कल्याण” के संस्थापक संपादक श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार ने किया था कैंपस में 24 घंटे हरे राम हरे कृष्ण का मंत्र 1968 में शुरू हुआ आज भी दिन और रात बिना किसी व्यवधान के जारी है।

आरोग्य मंदिर गोरखपुर

आरोग्य मंदिर, गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित है इसकी स्थापना 1940 में बिटठल दास मोदी द्वारा किया गया था इस मंदिर में प्राक्रतिक इलाज किया जाता है जैसे धुप हवा पानी से इस मंदिर में प्राकृतिक इलाज के अलावा यहाँ मंदिर का हरा भरा परिसर भी देखने को मिलता है जो काफी सुन्दर नजर आता है

इमामबाड़ा गोरखपुर

इमामबाड़ा गोरखपुर के बारें में कहा जाता है कि इसका निर्माण 1717 ई0 में हजरत संत रोशन अली शाह द्वारा किया गया था इमामबाड़ा गोरखपुर में हर साल मुहर्रम में सोना चांदी ताजिया का दरवाजा खुलता है जिसे देखने के लिए दूर दूर से भक्तजन आते है यहाँ सूफी संत मृत्यु के बाद एक धुनी (धुआं आग) लगातार बनाए रखा जाता है।

रेल म्यूजियम गोरखपुर

रेल म्यूजियम गोरखपुर, रेलवे स्टेडियम के पास स्थित है सोमवार को रेल म्यूजियम गोरखपुर बंद रहता है आप यहाँ सोमवार को छोड़कर किसी भी दिन घुमने जा सकते है इस म्यूजियम में एक बढ़िया पार्क है साथ ही खाने पीने के लिए रेस्टो है यहाँ पर बच्चो के घुमने के लिए बहुत कुछ है और बच्चो को आकर्षित करने वाले टॉय ट्रेन भी मौजूद है

रामगढ ताल गोरखपुर

रामगढ़ ताल गोरखपुर 1700 एकड़ में फैली एक विशाल/प्राकृतिक झील है। इसकी सुंदरता व वातावरण को देखने सुबह व शाम युवाओं की भीड़ लगी रहती है इस झील के किनारे मुख्य केंद्र नौका विहार गोरखपुर है इसके सुन्दरीकरण का कार्य चल रहा है जिसमे मल्टीमीडिया/सतरंगी फाउन्टेंन/बोट राइडिंग इत्यादि शामिल है

विंध्यवासिनी पार्क गोरखपुर

अगर आप शांत और हरा भरा माहोल चाहते है तो यह जरुरत आपकी विंध्यवासिनी पार्क गोरखपुर में जाकर पूरी हो सकती है इस पार्क में बच्चो के खेलने के लिया बनाया गया है यहाँ पर घुमने के लिए भी पर्यटक आते है इस पार्क में कई तरह की फिल्म शूटिंग होती रहती है इस पार्क को वी पार्क/V PARK के नाम से भी जाना जाता है

READ MORE

Categories: