SWIFT CODE KYA HOTA HAI स्विफ्ट कोड क्या होता है स्विफ्ट कोड कैसे पता करें भारत का स्विफ्ट कोड क्या है एसबीआई का स्विफ्ट कोड क्या है SWIFT CODE FINDER बैंक ऑफ़ इंडिया का स्विफ्ट कोड
अगर आप किसी तरह का बिज़नस करते है या फिर विदेश से मुद्रा अपने बैंक खाते में प्राप्त करना चाहते है ऐसे में आपको स्विफ्ट कोड नंबर (Swift Code Number) की जरुरत होती है ऐसे बहुत से बैंक यूजर स्विफ्ट कोड नाम जब पहली बार सुनते है तो वह सोचने लगते है आखिर स्विफ्ट कोड क्या होता है ? तो अगर आपको भी नहीं पता है Swift Code क्या होता है और स्विफ्ट कोड कैसे पता करें ? तो जाने

स्विफ्ट कोड क्या होता है SWIFT CODE KYA HOTA HAI
यहां जानिये स्विफ्ट कोड क्या होता है SWIFT CODE KYA HOTA HAI ? – स्विफ्ट कोड एक प्रकार का बैंक कोड होता है जिसे बैंक Bank Identifier Code भी कहा जाता है जो अंतरराष्ट्रीय बैंक की पहचान करता है यह एक प्रकार यूनिक अक्षरीय कोड के रूप में होता है जिसका इस्तेमाल किसी भी बैंक की पहचान में भी किया जाता है
किसी बैंक का स्विफ्ट कोड वित्तीय संस्थाओं और बैंकों को एक अंतरराष्ट्रीय मानक संरचना में शामिल करता है ताकि वे वित्तीय संदेशों को सुरक्षित और विश्वसनीयता से ट्रांसफर कर सकें। अधिकतर स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय बैंक से लेन देन, भुगतान के लिए होता है जैसे –
अंतरराष्ट्रीय ट्रांसफर और भुगतान। अगर किसी बैंक यूजर को अपना स्विफ्ट कोड नहीं पता है ऐसे में आप अपने बैंक में जाकर स्विफ्ट कोड पता कर सकते है या फिर बैंक की वेबसाइट पर जाकर या फिर इन्टरनेट पर मौजूद स्विफ्ट कोड फाइंडर इंडिया (SWIFT CODE FINDER) की वेबसाइट पर पता कर सकते है सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेश
- FULL FORM – सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेश
- स्विफ्ट कोड 8 या 11 अक्षरों का होता है जिसमे निम्नलिखित कोड शामिल होते है –
- बैंक कोड – पांच अक्षरों का कोड होता है, जो बैंक को पहचानता है। देश कोड
- COUNTRY CODE – दो अक्षरों का कोड होता है, जो बैंक के देश को पहचानता है। स्थान कोड
- LOCATION CODE – दो अक्षरों का कोड होता है और बैंक के स्थान को पहचानता है।
- ब्रांच कोड – तीन अक्षरों का कोड होता है, जो विशिष्ट शाखा को पहचानता है।
स्विफ्ट कोड कैसे पता करें
भारत देश में अलग अलग बैंक है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, इलाहबाद बैंक ऑफ़ इंडिया, HDFC BANK, ICICI BANK, इत्यादि यह जितने भी बैंक है उन सबका अपना खुद का स्विफ्ट कोड (Swift Code) होता है
लेकिन स्विफ्ट कोड इन बैंक के ब्रांच बैंक के केवल होता है मतलब इन सभी बैंक के जो छोटे छोटे ब्रांच होते है उनका Swift Code नहीं होता है ऐसे में आपको अपने बैंक का स्विफ्ट कोड पता करना चाहते है तो जहा पर भी आपका बैंक अकाउंट है उस बैंक में जाकर स्विफ्ट कोड नंबर, बैंक कर्मचारी से पता करें
अगर ब्रांच का स्विफ्ट कोड होगा तो आपको बैंक कर्मचारी स्विफ्ट बता देगा अगर नहीं होगा तो विदेश से लेन देन करने के लिए जिस भी हेड ऑफिस बैंक का Swift Code वह ब्रांच प्रयोग करता होगा वह आपको बताया जाएगा इस तरह से आप अपने ब्रांच बैंक का स्विफ्ट कोड (Swift Code) पता कर सकते है
बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करें
ऑफलाइन तरीके से बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करें ? इसके बारें में हमने पहले ही बताया है अब जाने ऑनलाइन बैंक का Swift Code कैसे पता करें ? – ऑनलाइन Swift Code पता इस तरह करें सबसे पहले IFSC SWIFT CODES.COM पर विजिट करें इसके बाद जिस बैंक का स्विफ्ट कोड पता करना है उसे चुने
फिर राज्य का नाम Swift Code पता करने के लिए चुने इसके बाद जिला का नाम चुने आखिर में सबसे ब्रांच नाम को चुने जिस बैंक की भी जानकारी आपने भरा है उस बैंक स्विफ्ट कोड ( SWIFT CODE ) दिखाया जाएगा इस तरह से ऑनलाइन किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड पता किया जा सकता है
READ THIS