BHAI DUJ PUJA VIDHI IN HINDI भाई दूज पूजन विधि, पूजा सामग्री लिस्ट – भाई बहन का पर्व भाई दूज दीपावली के दुसरे दिन बाद मनाया जाता है भाई दूज के दिन बहन भाई को तिलक लगाकर अच्छे स्वस्थ जीवन का कामनाए करती है ऐसे में आज हम भाई दूज के दिन पूजा सामग्री क्या क्या होना चाहिए आइये जाने
भाई दूज पूजा सामग्री लिस्ट
यहाँ पढ़े भाई दूज पूजा सामग्री लिस्ट – भाई दूज पर भाई को तिलक करते समय पूजा की थाली में निम्नवत पूजन सामग्री होना चाहिए क्योकि मान्यता है कि इन सभी चीजों के बिना भाई दूज का त्यौहार अधूरा माना जाता है
PUJA SAMAGRI – सिंदूर, फूल, चावल के दाने, सुपारी, पान का पत्ता, चांदी का सिक्का, नारियल, फूल माला, मिठाई, कलावा, दूब, घास, और केला।
दीर्घायु आशीर्वाद मंत्र
भाई दूज पर दीर्घायु आशीर्वाद मंत्र – भाई दूज पर भाई के लम्बी उम्र के लिए एंव स्वस्थ जीवन के लिए दीर्घायु मंत्र का जप करे जोकि निम्नवत है:-
“ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ”
भाई दूज पूजन विधि – BHAI DUJ PUJA VIDHI
यहाँ पढ़े भाई दूज पूजन विधि BHAI DUJ PUJA VIDHI – दीपावली के दुसरे दिन के बाद मनाया जाना वाला त्यौहार भाई दूज के दिन पूजा करने की भी परम्परा है ऐसे में जाने भाई दूज पूजा विधि:-
भाई दूज के दिन सुबह में जल्दी उठकर स्नान करे एंव स्नान के बाद पने ईष्ट देव, भगवान विष्णु या भगवान गणेश का पूजन करें भैया दूज या भाई दूज के दिन बहन भाई के हाथ पर सिंदूर एंव चावल का लेप लगाये एंव पान पत्ते, सुपारी और चांदी का सिक्का इत्यादि रखे
अब भाई के हाथ पर धीरे-धीरे पानी डाले ह एंव भाई की दीर्घायु के लिए मंत्र पढ़ें इसके बाद बहन, भाई के माथे पर तिलक करके आरती करे आरती होने के बाद बहन, भाई के हाथ पर कलावा बांधे
इसके बाद माखन-मिश्री या मिठाई से भाई का मुंह मीठा कराए एंव आरती करे भाई दूज के दिन भाई, बहन के घर जाते है भोजन करते है एंव भाई, बहन को कुछ न कुछ उपहार देते है इस तरह भाई दूज की पूजन विधि की जाती है
READ THIS