Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

GANESH PUJA SAMAGRI LIST गणेश पूजन सामग्री लिस्ट

GANESH PUJA SAMAGRI LIST – गणेश पूजन सामग्री लिस्ट यहाँ जाने

GANESH PUJA SAMAGRI LIST गणेश पूजन सामग्री लिस्ट यहाँ जाने – भारत देश में गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणपति जी की पूजा अर्चना की जाती है णेश चतुर्थी पर्व पारंपरिक रूप से भाद्र मास, शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को, श्री गणेश चतुर्थी मनाया जाता हैं

इस पर्व का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है इसलिए इस पर्व को बहुत धूम धाम से मनाया जाता है आइये जाने गणेश चतुर्थी का व्रत कैसे करें एंव गणेश चतुर्थी पूजा विधि व्रत इत्यादि

GANESH PUJA SAMAGRI LIST गणेश पूजन सामग्री लिस्ट
GANESH PUJA SAMAGRI LIST गणेश पूजन सामग्री लिस्ट

गणेश चतुर्थी का व्रत कैसे करें

अगर आप इस गणेश चतुर्थी पर व्रत करना चाहते है तो गणेश चतुर्थी का व्रत इस तरह से करें – सुबह जल्दी गणेश चतुर्थी के दिन उठे एंव स्नान करें स्नान ने के बाद तांबे या फिर मिट्टी की गणेश जी की प्रतिमा ले फिर एक कलश ले और कलश के मुख को लाल कपड़े से बाँध दे

उसके बाद गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करें अगर गणेश जी की मूर्ति/प्रतिमा बड़ी है तो केवल लाल कपड़े पर प्रतिमा को रखे ध्यान रखे प्रतिमा का मुँह पूर्व/उत्तर दिशा में होना चाहिए गंगाजल का छिड़काव करें फिर भगवान गणेश जी का आह्वान करें भगवान गणेश जी को पुष्प/सिंदूर/जनेऊ/दूर्वा (घास) इत्यादि चढ़ाए

भगवान् गणेश जी के सबसे लोकप्रिय मिष्ठान जैसे लड्डू/21 मोदक चढ़ाएं अब गणेश बीजमंत्र “ऊँ गं गणपतये नम:” का जाप कर भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करें इसके बाद गणेश भगवान् की कथा पढ़े/सुने इससे विशेष लाभ प्राप्त होगा

श्री गणेश जी की आरती उतारें और प्रसाद सभी में बांट दें श्री गणेश जी की मूर्ति को एक, तीन, सात और नौ दिनों के लिए घर पर रख सकते हैं इस पूजा में गणेश भगवान की एक परिक्रमा करने का भी विधान है

गणेश चतुर्थी आरती लिरिक्स

गणेश चतुर्थी पर पूजन सामग्री के साथ साथ गणेश चतुर्थी आरती लिरिक्स भी याद कर सकते है क्योंकि पूजा के टाइम आरती भी की जाती है –

  • जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा
  • माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
  • जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
  • एक दंत दयावंत, चार भुजाधारी
  • माथे पे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥

  • जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
  • अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया
  • बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥
  • जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥

  • हार चढ़ै, फूल चढ़ै और चढ़ै मेवा
  • लड्डुअन को भोग लगे, संत करे सेवा ॥
  • जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
  • दीनन की लाज राखो, शंभु सुतवारी
  • कामना को पूर्ण करो, जग बलिहारी ॥
  • जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥

गणेश पूजन सामग्री लिस्ट | GANESH PUJA SAMAGRI LIST

यहाँ पढ़े गणेश पूजन सामग्री लिस्ट की जानकारी – श्री गणेश जी के पूजन के लिए गणपति प्रतिमा या गणेश प्रतिमा, लकड़ी की चौकी, चौकी पर बिछाने के लिए लाल कपड़ा, भोग के लिए पंचामृत, लाल चंदन, रोली, कलश, गंगा जल, जनेऊ, चाँदी का वर्क, माला, पांच प्रकार का फल, मोदक या लड्डू, गुड, नारियल, खड़ा धन दूब/दूर्वा इत्र लौंग सुपारी इलायची हरे मूंग पंचमेवा घी का दीपक धूप अगरबत्ती कपूर

गणेश जी के व्रत में क्या खाना चाहिए

जूस का सेवन जैसे मौसमी या संतरे का जूस सेब एंव पपीते का सेवन आटे की बनी रोटी पनीर व्रत वाली सब्जी साबूदाने की खिचड़ी सिंघाड़े के हलवे भूख लगने पर आप ड्राई फ्रूट या मखाने का, सेवन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, इसमें ज्यादा तेल या घी ना हो। दही का सेवन करे खीरा का सेवन करे व्रत खोलने के लिए बादाम दूध पी सकते है

READ MORE

Categories: