Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

KARWA CHAUTH PUJA VIDHI - करवा चौथ व्रत पूजा विधि

KARWA CHAUTH PUJA VIDHI – करवा चौथ व्रत पूजा विधि

KARWA CHAUTH PUJA VIDHI – करवा चौथ व्रत पूजा विधि करवा चौथ क्या होता है करवा चौथ पूजा सामग्री लिस्ट पहली बार करवा चौथ कैसे करें करवा चौथ व्रत पूजा विधि

करवा चौथ क्या होता है

हिन्दू धर्म का प्रमुख त्यौहार में से एक त्यौहार का नाम करवा चौथ है करवा चौथ दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमे करवा का शाब्दिक अर्थ होता है “मिटटी का बर्तन” और चौथ का मतलब होता है “चतुर्थी” इसलिए करवा चौथ त्यौहार पर मिट्टी को विशेष महत्व दिया जाता है इस दिन यानि करवा चौथ पर्व पर विवाहित स्त्रिया अपने पति के लम्बी आयु के लिए व्रत करती है एंव सम्पूर्ण करवा चौथ व्रत पूजा विधि का पालन करती है

KARWA CHAUTH PUJA VIDHI - करवा चौथ व्रत पूजा विधि
KARWA CHAUTH PUJA VIDHI करवा चौथ व्रत पूजा विधि

करवा चौथ पूजा सामग्री लिस्ट

यहाँ पढ़े करवा चौथ पूजा सामग्री लिस्ट – मिट्टी का टोंटीदार करवा, व ढक्कन, आठ पूरियों की अठावरी, हलुआ और दक्षिणा, पानी का लोटा, गंगाजल, दीपक, रूई, अगरबत्ती, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी, लकड़ी का आसन, छलनी, चंदन, कुमकुम, रोली, अक्षत, फूल, चीनी का बूरा, मेहंदी, महावर, सिंदूर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी, बिछुआ, कच्चा दूध, दही, देसी घी, शहद, चीनी, हल्दी, चावल, मिठाई.

करवा चौथ व्रत पूजा विधि KARWA CHAUTH PUJA VIDHI

यहाँ पढ़े करवा चौथ व्रत पूजा विधि KARWA CHAUTH PUJA VIDHI – अगर कोई स्त्री पहली बार करवा चौथ का व्रत करने जा रही है ऐसे में इस बात का निर्णय सबसे पहले ले की करवा चौथ के दिन क्या पहनना है पहली बार व्रत रखने जा रही है

ऐसे में आपको पहली व्रत में शादी का जोड़ा पहनना चाहिए अगर किसी कारण से शादी का जोड़ा नहीं पहन सकती है ऐसे में आप शादी के जोड़ा की जगह, शादी के दिन फेरे के समय जो चुनरी चढ़ाई जाती है उस चुनरी को पहली बार करवा चौथ में सर पर रखे

पूजा के दौरान जो शुभ होगा करवा चौथ का व्रत सुबह में सरगी के साथ किया जाना चाहिए ऐसे बहुत से परिवार में सरगी की परम्परा नहीं की जाती है लेकिन जिनके परिवार में सरगी की परम्परा की जाती है उनको चाहिए सूर्य उदय से पहले ही सरगी की परम्परा को पूरा करें

इसमें सांस की तरफ से खाने की कुछ सामग्री होती है जो सुबह में उठकर भेजी जाती है जिसे सरगी के नाम से जाना जाता है जिनकी सांस नहीं है वह घर के बड़े के हाथो भेजे गए मेवे, या मीठी चीज का इस्तेमाल कर सकती है बहुत से लोग मीठी चीज के साथ शृंगार का सामग्री भी देते है

करवा चौथ व्रत कैसे करें

यहाँ पढ़े करवा चौथ व्रत कैसे करें ? – करवा चौथ व्रत रखने से पहले कुछ नियम बनाये गए है व्रत शुरू करने से पहले करवा माता यानी इष्ट देव या देवी मां का ध्यान करें उसके बाद सबसे पहले बड़े बुजर्ग का परिवार में आशीर्वाद ले

उसके बाद हाथ में जल लेकर करवा चौथ व्रत का संकल्प करें अब करवा चौथ पूजा या पूजन सामग्री का इस्तेमाल करें कौन कौन या क्या क्या करवा चौथ पूजा सामग्री चाहिए आपको पहले ही बताया गया है करवा चौथ के दिन स्त्री को पुरे सोलह शृंगार करना चाहिए

पूजा करते समय करवा चौथ कथा या पाठ करें एंव सुने देवी मां से अपने पति की लम्बी उम्र एंव सुखी जीवन की कामना करें सभी रीती रिवाज परम्परा को पूरा करने के बाद अंत में चंद्रमा को छलनी लेकर देखे उसके बाद उसी छलनी से अपने पति का चेहरा देखे फिर चंद्रमा की आरती करे

अन्य रीती रिवाज करें उसके बाद पति के हाथ से जल पीकर, कुछ मीठा खाकर करवा चौथ व्रत सम्पूर्ण करें अगर आपका करवा चौथ का पहली व्रत है ऐसे में इस दिन शादी का विडिओ एल्बम देखे अपने विचारो को अच्छे काम में बनायें रखे गुस्सा या कटु शब्द से निकालने से इस दिन बचे इस तरह से करवा चौथ का व्रत पूजा विधि को समपूर्ण करें

READ THIS

Categories: