KARWA CHAUTH PUJA SAMAGRI करवा चौथ पूजन विधि सामग्री की जानकारी जाने – हिन्दू धर्म में करवा चौथ का व्रत बहुत ही ख़ास माना जाता है जाने करवा चौथ पूजा के लिए पूजा सामग्री लिस्ट इन हिंदी
करवा चौथ का के दिन सुहागन महिलाए व्रत रखने के साथ पूजा भी करती है करवा चौथ का त्यौहार सुहागन महिलाओं के लिए बहुत ही ख़ास होता है इस दिन सुहागन महिलाए अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती है इसलिए महिलाए करवा चौथ के दिन महिलाए निर्जल व्रत करती है इसके साथ ही पूरा दिन भगवान् की भक्ति में लीन होती है
करवा चौथ पूजन विधि सामग्री
यहाँ पढ़े करवा चौथ पूजन विधि सामग्री की जानकारी –
- करवा चौथ की पूजन सामग्री में मिट्टी का टोंटीदार करवा व ढक्कन
- आठ पूरियों की अठावरी, हलुआ और दक्षिणा, पानी का लोटा
- गंगाजल, दीपक, रूई, अगरबत्ती, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी
- लकड़ी का आसन, छलनी, चंदन, कुमकुम, रोली,अक्षत
- फूल, चीनी का बूरा, मेहंदी, महावर
- सिंदूर, कंघा, बिंदी, चुनरी,चूड़ी, बिछुआ
- कच्चा दूध, दही, देसी घी, शहद, चीनी, हल्दी, चावल, मिठाई
करवा चौथ व्रत विधि इन हिंदी
करवा चौथ व्रत रखने के लिए सबसे पहले करवा चौथ पूजा समग्री इकठ्ठा करे व्रत के दिन सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें उसके बाद मंत्र पढ़कर करवा चौथ व्रत की शुरुवात करें मन्त्र पढ़े 1 मंत्र पढने के बाद पूरा दिन निर्जला रहे दीवार पर गेरू से फलक बनाएं
पिसे चावलों के घोल से करवा चित्रित करें इसे ‘वर’ कहते हैं। चित्रित करने की कला को ‘करवा धरना’ कहते है 8 पूरियों की अठावरी, हलवा और पक्के पकवान बनायें पीली मिट्टी से गौरी बनाकर, भगवान गणेश जी को उनकी गोद में बिठाएं गौरी को लकड़ी के आसन पर बिठा दें उसके बाद चौक बनाकर आसन को उस पर रख दे गौरी को चुनरी ओढा कर बिंदी सिंदूर, सुहाग सामग्री इत्यादि से श्रृंगार करें जल से भरा हुआ लोटा रखें।
उसके बाद वायना या भेंट देने के लिए मिट्टी का टोंटीदार करवा लें करवा में गेंहू और शक्कर पीसी हुई ले इसके ऊपर दक्षिणा रख दें रोली से करवा पर स्वस्तिक बनाएं उसके बाद गौरी-गणेश और चित्रित करवे की परम्परा के अनुसार पूजा करें मन्त्र पढ़े
2 करवा पर 13 बिंदी रखे दे और गेहूं या चावल के 13 दाने हाथ में ले इसके बाद करवा चौथ की कथा सुनें एंव कहे कथा खत्म होने के बाद करवा पर हाथ घुमा दे उसके बाद अपने सास के पैर छूकर आशीर्वाद लें और करवा उन्हें दे दें। 13 दाने गेहूं के, पानी का लौटा या टोंटीदार करवा अलग रख दें
रात्री में चाँद निकलने का इन्तेजार करे, चन्द्रमा निकलने के बाद छलनी की ओट से चंद्रमा को देखें चन्द्रमा को अर्घ्य देकर पति से आशीर्वाद लें उसके बाद पहले पति को भोजन दें और खुद भी भोजन ग्रहण करे करवा चौथ पूजन के बाद पड़ोस की महिलाओं से मिले एंव उन्हें करवा चौथ की बधाई देकर करवा चौथ त्यौहार पूर्ण करे
करवा चौथ पूजा मंत्र
“‘मम सुख सौभाग्य पुत्र-पौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।’
नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे“
READ THIS