Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

CSC ID KAISE LE सीएससी आईडी कैसे बनाएं जाने क्या है तरीका

CSC ID KAISE LE : सीएससी आईडी कैसे बनाएं जाने क्या है तरीका

CSC ID KAISE LE : सीएससी आईडी कैसे बनाएं जाने क्या है तरीका CSC ID KAISE BANAYE सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें CSC Registration IN HINDI

CSC का नाम भी सुना होगा और CSC सेंटर पर जाकर कई तरह के ऑनलाइन कार्य भी करवाएं होंगे लेकिन क्या आपको पता है CSC सेंटर कैसे खोले या सीएससी आईडी कैसे बनायें? नहीं तो आइये जाने

CSC क्या होता है

सबसे पहले सीएससी का पूरा नाम जाने CSC FULL NAME कॉमन सर्विस सेंटर होता है इसको हिंदी में जनसेवा केंद्र के नाम से भी जाना जाता है कॉमन सर्विस सेंटर किसी भी पंजीकृत गाँव के स्तर पर इंटरप्रेन्योर द्वारा चलाया जा सकता है

सीएससी/जनसेवा केद्र एक प्रकार की योजना है जिसे केंद्र सरकार ने जुलाई 2009 में शुरू किया था इस योजना का लाभ कोई भी भारत के नागरिक प्राप्त कर सकता है लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए शर्ते/पात्रता पूरा करना होगा साथ ही CSC ID प्राप्त करना होगा/बनाना होगा

CSC ID KAISE LE सीएससी आईडी कैसे बनाएं जाने क्या है तरीका
CSC ID KAISE LE सीएससी आईडी कैसे बनाएं जाने क्या है तरीका

सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें

अगर आप खुद का CSC लेना चाहते है ऐसे में नियम शर्ते, योग्यता, डॉक्यूमेंट के बारें में पहले जाने –

अगर आप सीएससी रजिस्ट्रेशन/CSC ID प्राप्त करना चाहते है ऐसे में आपको सीएसी केंद्र का लाइसेंस लेना होगा अगर आपके पास सीएसी केंद्र का लाइसेंस है तो बहुत से काम सीएसी सेंटर से करके पैसा कमाई कर सकते है सीएससी केंद्र पर न्यू आधार कार्ड आवेदन/आधार कार्ड अपडेट/पैन कार्ड आवेदन इत्यादि कार्य किया जा सकता है

CSC Center खोलने के लिए उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए सीएससी सेंटर जहा खोलना है उस स्थान/आसपास सीएससी केंद्र CSC Center पहले से न हो 10वी पास होना चाहिए कंप्यूटर और इन्टरनेट का बेसिक ज्ञान होना चाहिए

इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए एक फिंगरप्रिंट स्केनर होना चाहिए यूपीएस होना चाहिए एक से दो लैपटॉप और कंप्यूटर होना चाहिए कलर प्रिंटर होना चाहिए लाइट जाने के कंडीशन में कम से कम 4 घंटे का बेटरी बेकअप होना चाहिए मोबाईल नम्बर जो सीएसी रजिस्ट्रेशन में देना होगा

सीएससी के लिए डॉक्यूमेंट क्या क्या चाहिए

आधार कार्ड चाहिए CSC ID बनाने के लिए पैन कार्ड पासपोर्ट साइज़ फोटो आवेदक का बैंक खाता नंबर एक कैंसिल चेक

CSC ID KAISE LE इस तरह से सीएससी आईडी ले

CSC ID बनाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ उसके बाद सीएससी रजिस्ट्रेशन आईडी के लिए New VLE Registration विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद CSC Registration के लिए ONLINE FORM खुलेगा

इस फॉर्म में नाम/मोबाइल नम्बर/आधार नंबर इत्यादि भरना है CSC FORM/APPLICATION भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें अब न्यू पेज खुलेगा ऐसे में आप कियोस्क टैब पर क्लिक करें इसके बाद नाम, पता, बैंक खाता, शिक्षा दस्तावेज़ इत्यादि की जानकारी भरें

अगले चरण में खाता धारक का नाम/आईएफएससी कोड/शाखा का नाम इत्यादि भरें कुछ दस्तावेज जैसे पेन कार्ड/आधार कार्ड/पासबुक/सीएससी सेंटर की फोटो इत्यादि अपलोड करें अपलोड होने के बाद अगले चरण पर जाए

उसके बाद जो बुनयादी सर्विस चाहिए उन्हें चुने अभी तक जो आपने भरा है वह सभी जानकारी दिखाया जाएगा तो उसकी समीक्षा करें सभी विवरण सही होने पर आगे बढ़े, इसके लिए सबमिट पर क्लिक करें आवेदन फॉर्म भरने के बाद अंतिम प्रक्रिया में ईमेल भेजा जायेगा

अगर आपको सीएसी/जनसेवा केंद्र/आईडी का रजिस्ट्रेशन नंबर मिल गया ऐसे में आप अपना खुद का सीएसी/जनसेवा केंद्र खोल सकते है साथ ही पैसा भी सर्विस देकर कमाई कर सकते है

CSC STATUS KAISE CHECK KARE

CSC STATUS CHECK करने के लिए अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ होम पेज पर CSC एप्लीकेशन स्टेटस का आप्शन पर क्लिक करें इसके बाद मांगी गई जानकारी सही सही भरें जैसे आधार नंबर/नाम/प्रमाणीकरण इत्यादि सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट आप्शन पर क्लिक करें अब आपके सामने सीएससी एप्लीकेशन स्टेटस दिखाया जा रहा होगा

सीएससी आईडी से लॉगिन कैसे करें

सीएसी लॉग इन करना काफी आसान है इसके लिए आपको सीएसी पोर्टल के होमपेज पर जाना है अब आपको होम पेज पर सीएससी लॉग इन का आप्शन मिल जायेगा तो क्लिक कर देना है

लॉग इन पर क्लिक करने के बाद आपसे यूजरनाम और पासवर्ड भरने के लिए कहा जाएगा तो इसे भरे और फिर लॉग इन आप्शन पर क्लिक करे इस तरह से सीएससी लॉग इन कर सकते है और सीएससी सर्विस का फायदा ले सकते है

READ THIS

Categories: