GOOGLE SECURITY CODE KYA HOTA HAI – सिक्योरिटी कोड क्या होता है कैसे पता करें यहाँ जाने सिक्योरिटी कोड कैसे डालें – गूगल अकाउंट में लॉग इन होने के लिए जीमेल आईडी की जरुरत होती है। जिसे लॉग इन और पासवर्ड के माद्यम से लॉग इन किया जाता है। लेकिन न्यू डिवाइस में लॉग इन होने पर सिक्योरिटी कोड की जरुरत पड़ती है। लेकिन यह सिक्योरिटी कोड कैसे मिलेगा बहुत से यूजर को नहीं पता होता है
अगर आपको अपने जीमेल आईडी को लॉग इन करना है तो इसके लिए आपके पास आपका वह फ़ोन/डिवाइस होना जरुरी है जिस डिवाइस में आप जीमेल पर लॉग इन है फिर ही आप गूगल सिक्यूरिटी कोड पता कर सकते है जाने कैसे पता करें?

सिक्योरिटी कोड क्या होता है
गूगल सिक्यूरिटी कोड एक तरह का सुरक्षा संख्या होता है। जिसका काम गूगल जीमेल यूजर की जीमेल आईडी को सुरक्षा प्रदान करना है। इस तरह की सुरक्षा से गूगल अपने यूजर को सुरक्षित करता है। जिससे कोई दूसरा व्यक्ति आपके आईडी को हैक/लॉग इन न कर सके।
ऐसे बहुत से लोग जो अपना पासवर्ड भूल जाते है। फिर न्यू डिवाइस में अपने जीमेल आईडी को लॉग इन करते है तो गूगल सिक्यूरिटी कोड यूजर से भरने को कहता है। ऐसे में अपने फ़ोन/मोबाईल में जीमेल को लॉग इन करके सिक्यूरिटी कोड पता किया जा सकता है
GOOGLE SECURITY CODE कैसे पता करें
गर आप जीमेल में लॉग इन कर रहे है। और आपसे गूगल जीमेल सिक्यूरिटी कोड इंटर/भरने को कहा जा रहा है। तो आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के सेटिंग में जाकर गूगल सिक्यूरिटी कोड पता करना चाहिए
गूगल सिक्यूरिटी कोड पता करना बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको उस डिवाइस/मोबाईल फ़ोन को हाथ में लेना है जिसमे जीमेल आईडी पहले से लॉग इन है। अब आपको अपने फ़ोन के सेटिंग आप्शन को क्लिक करना है।
फिर सेटिंग आप्शन में गूगल विकल्प को चुनना है गूगल को चुननें के बाद आप उस जीमेल आईडी को चुने जिसका आप सिक्यूरिटी कोड पता करना चाहते है। अब आपको जीमेल में एक आप्शन Manage Your Google Account Security Code मिलेगा
अब आपको लेफ्ट से राईट की सिक्यूरिटी आप्शन तक तरफ स्क्रॉल करना है। जब सिक्यूरिटी आप्शन तक आ जाए तो अब आपको स्क्रॉल करके नीचे आना है और सिक्यूरिटी आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है सिक्यूरिटी आप्शन पर क्लिक करते ही आपको गूगल सिक्यूरिटी कोड दिखाया जाएगा। इस तरह से आप गूगल सिक्यूरिटी कोड आसानी से पता कर सकते है।
गूगल सुरक्षा कोड/ सिक्यूरिटी कोड पता करना बहुत ही आसान है उपरोक्त में हमने तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया है फिर भी आपको समझने में समस्या हो रही है ऐसे में आप इस विडिओ को देखें इस विडिओ में सुरक्षा कोड कैसे पता करें/Google Security Code on Phone/सिक्योरिटी कोड कैसे पता करें की जानकारी अच्छे से समझाया गया है
READ MORE