Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

PAN CARD KAISE BANAEN

PAN CARD KAISE BANAEN – ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं आज जाने तरीका

PAN CARD KAISE BANAEN PAN CARD KAISE BANAYE ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं आज जाने तरीका – पैन कार्ड एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट/कार्ड है

पैन कार्ड की जरुरत लगभग सभी सरकारी कार्य में पड़ती है एक समय पहले कोर्ट कचहरी किसी भी डॉक्यूमेंट बनांने के लिए जाना पड़ता था लेकिन आज के समय में सभी कार्य ऑनलाइन लगभग हो जाते है उन्ही में से एक कार्य है पैन कार्ड जी हाँ पैन कार्ड ऑनलाइन बनाया जा सकता है लेकिन कैसे? तो आइये जाने

एटीएम कार्ड की ही तरह दिखने वाला एक कार्ड होता है पैन कार्ड, इसका इस्तेमाल सरकारी एंव गैर सरकारी कार्यो में होती है सबसे अधिक टैक्स भुगतान करने वाले लोगो को पैन कार्ड की जरूरत होती है

जिस तरह आधार कार्ड पर आधार नंबर होता है उसी तरह पैन कार्ड पर एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है जिसके माद्यम से पैन कार्ड के मालिक की इनकम इत्यादि की जानकारी बहुत आसानी से सरकार लगा सकती है

पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है पैन कार्ड का हिंदी में अर्थ स्थाई खाता संख्या होता है यह भारत सरकार के आयकर विभाग के माध्यम से जारी होता है

PAN CARD KAISE BANAEN
PAN CARD KAISE BANAEN

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं

इस तरह से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाएं आज ही घर बैठे – सबसे पहले पैन कार्ड की आधिकारिक पोर्टल NSDL पर विजिट करें न्यू पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए NSDL की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए अब NSDL PAN CARD आवेदन/अप्लाई फॉर्म दिखाया जाएगा

फॉर्म में आपको नाम/पता/मोबाईल नंबर इत्यादि की जानकारी भरनी है उसके बाद अंत में सबमिट पर क्लिक करें जब पैन कार्ड के लिए आवेदन सबमिट कर देते है उसके बाद एक टोकन नंबर मिलेगा

टोकन नंबर को कॉपी करें उसके बाद न्यू फॉर्म पर क्लिक करें उसके बाद कई विकल्प होंगे जिनको सही सही भरें अंत में आपको पैन कार्ड आवेदन शुल्क या फ़ीस जमा कर देना है इस तरह से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है अधिक जानकारी के लिए विडिओ देखे

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं | PAN CARD KAISE BANAEN

मोबाईल से पैन कार्ड बनवाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से UMANG APP को इंस्टॉल करें एप को इंस्टाल करने के बाद एप को खोले फिर पूछे गए सभी जानकारी को एक्सेप्ट करें उमंग एप से पैन कार्ड बनाने के लिए उमंग ऐप पर रजिस्टर करें

रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी हो जाने के बाद PAN CARD सर्च बॉक्स में लिखे एंव सर्च करें उसके वाद APPLY FOR NEW PAN CARD (49A) विकल्प पर क्लिक करें अब आपको esign विकल्प को क्लिक कर दें है

इसके बाद एक नया फॉर्म खुलेगा पैन कार्ड अप्लाई फॉर्म को भरे एंव आधार कार्ड, फॉर्म, फोटो और sign अपलोड करें अंत में 106 रूपए पेमेंट, पैन कार्ड आवेदन शुल्क के रूप में जमा करें इस तरह से नया पैन कार्ड अप्लाई मोबाईल से किया जा सकता है जो आपके दिए गए पते पर 30 दिन के भीतर प्राप्त हो जाएगा

पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न है – आधार कार्ड वोटर कार्ड फोटो सिग्नेचर मोबाईल नम्बर राशन कार्ड की प्रतिलिपि इत्यादि

अगर किसी व्यक्ति के पास पैन कार्ड है ऐसे में बहुत फायदे से मिलेंगे कुछ फायदे निम्न है:- बैंक में खाता खोलने में बैंक से पैसा निकालने/जमा करने में आसानी टैक्स का भुगतान आसानी से पचास हजार से अधिक का भुगतान कही/कभी भी क्रेडिट/डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए लोन लेने में आसानी ईएमआई पर सामान लेनें में आसानी इत्यादि

READ THIS

Categories: