WEBSITE KAISE BANAYE FREE ME वेबसाइट कैसे बनाएं फ्री में ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाएं बिजनेस वेबसाइट कैसे बनाएं मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये
आज हम वेबसाइट बनाने का तरीका सीखने वाले है लेकिन वेबसाइट बनाने से पहले वेबसाइट बनाने का मकसद पता होना चाहिए जैसे – अधिकतर गूगल पर वेबसाइट इनकम यानी पैसा कमाने के लिए बनाया जाता है वही कुछ ऐसी साईट भी बनाई जाती है जो पैसा कमाने के लिए बल्कि लोगो की मदद या फिर इनफार्मेशन पहुचाने के लिए बनाई जाती है उन्ही में एक वेबसाइट विकिपीडिया भी है

वेबसाइट क्या है हिंदी में जानकारी
सरल आसान शब्दों में कहे अगर आप यह लेख पढ़ रहे है तो एक वेबसाइट पर ही पढ़ रहे है जिसके लिए आपने गूगल में सर्च किया होगा कि – वेबसाइट कैसे बनाये या फिर वेबसाइट बनाने का तरीका से मिलता जुलता कोई कीवर्ड सर्च किया होगा
इस तरह से आसान और सरल शब्दों में कहे – तो गूगल सर्च इंजन में जो खोज करके आप जिस पोर्टल या वेबसाइट पर क्लिक करके जाते है उसी को वेबसाइट के नाम से जाना जाता है वेबसाइट बनाने के बहुत से फायदे है कुछ फायदे निम्नवत है –
पैसा कमाया जा सकता है दूकान या बिजनस ऑनलाइन किया जा सकता है किसी तरह की सर्विस ऑनलाइन किया जा सकता है ट्रेन टिकट बस टिकट जैसे काम घर बैठे किया जा सकता है इन सभी फायदों में एक कॉमन फायदा है वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना
वेबसाइट कैसे बनाएं फ्री में WEBSITE KAISE BANAYE
यहां जानिये वेबसाइट कैसे बनाएं फ्री में WEBSITE KAISE BANAYE ? – वेबसाइट वर्डप्रेस और ब्लॉगर के साथ साथ अन्य प्लेटफार्म पर भी बनाया जा सकता है अगर फ्री में वेबसाइट बनाना चाहता है ऐसे में आप गूगल की ब्लॉगर पर वेबसाइट बना सकते है
ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाएं
ब्लॉगर पर वेबसाइट निम्न तरीका से बनायें – सबसे पहले ब्लॉगर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए अब जीमेल आईडी का इस्तेमाल करके ब्लॉगर को लॉग इन करें “CREATE YOUR BLOG” विकल्प पर ब्लॉगर में क्लिक करें अब अपने वेबसाइट डोमेन एड्रेस को लिखे जैसे –
GORAKHPURHINDI.BLOGSPOT.COM आपको फ्री में डोमेन मिल रहा है इसलिए आपको BLOGSPOT.COM फ्री में दिया जायेगा जिसे बाद में बदला भी जा सकता है डोमेन नाम बदलने के लिए GODADDY, BIGROCK, HOSTINGER से डोमेन BUY करना होगा
डोमेन खरीदने के बाद ब्लॉगर में एड किया जा सकता है अब अपनी वेबसाइट का नाम लिखे ध्यान रहे – डोमेन नाम से मिलता जुलता ही ब्लॉग या वेबसाइट नाम लिखे इस तरह से आप ब्लॉगर पर एक फ्री वेबसाइट कुछ ही सेकण्ड में बनाया जा सकता है
वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाये
न्यू वर्डप्रेस पर वेबसाइट निम्न तरीके से बनाये – सबसे पहले GODADDY/BIGROCK/HOSTINGER पर जाएँ इनमे से किसी एक वेबसाइट से डोमेन & होस्टिंग ख़रीदे होस्टिंग एंव डोमेन खरीदने के बाद वर्डप्रेस को इंस्टाल करें वर्डप्रेस इंस्टाल होने के बाद एक सिंपल वेबसाइट तैयार हो जाती है
जिसे एडिटिंग करके एक बढ़िया लुक दिया जा सकता है हमारी वेबसाइट भी वर्डप्रेस पर बनी है लेकिन इस वेबसाइट को बढ़िया दिखाने के लिए एडिटिंग किया गया है अधिक जानकारी के लिए यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें जहाँ पर लाइव वेबसाइट बनाने का तरीका एंव एडिटिंग सिखाया जाता है
वेबसाइट बनाने का तरीका
एक बढ़िया और मनपसंद वेबसाइट बिना कोडिंग सीखे वर्डप्रेस पर बनाया जा सकता है इसके लिए आपको होस्टिंग और डोमेन के साथ एक बढ़िया पेड थीम खरीदना होगा जिसकी कुल कीमत लगभग 10 हजार से कम हो सकती है लेकिन इस क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे है
मतलब आप वेब डेवलपर बनना चाहते है ऐसे में आपको प्रोग्रामिंग भाषा और HTML, CSS, PHP, इत्यादि सीखना होगा आज के समय वेबसाइट बनाना ऑनलाइन भी सिखाया जाता है इसके लिए आपको कोर्स ज्वाइन करना होगा साथ ही कुछ फ़ीस जमा करना होगा
वेबसाइट कैसे बनाएं फ्री में
अक्सर विजिटर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये? सवाल करते है ऐसे में आपको बता दे फ्री में वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम सबसे अधिक पोपुलर है लेकिन यहाँ पर आपको डोमेन नाम बहुत ही .ब्लागस्पाट के साथ मिलता है ऐसे में अगर 500 रूपए खर्च किया जाये तो ब्लागस्पाट पर एक बढ़िया वेबसाइट बनाया जा सकता है
कुछ विजिटर पेड वेबसाइट बनाये मोबाइल से? इसके बारें में भी सवाल करते है ऐसे में आपको बता दें मोबाइल से वेबसाइट बनाना मुश्किल होगा क्योंकि मोबाईल से वेबसाइट बनाते समय कई सारी चीजे वर्क नहीं करती है ऐसे में मोबाइल से वेबसाइट बनाना आसान नहीं यही कह सकते है
वेबसाइट कितने प्रकार की होती है
अगर वेबसाइट के प्रकार की बात जाएं तो तो यह कई प्रकार की होती है कुछ वेबसाइट के प्रकार निन्म्वत है – सर्च इंजन वेबसाइट धार्मिक या टिप्स ट्रिक्स वेबसाइट पीडीऍफ़ वेबसाइट बिजनस वेबसाइट बुक्स स्टोर वेबसाइट ई कॉमर्स वेबसाइट फोरम वेबसाइट प्रोफाइल या बायो वेबसाइट कम्पनी वेबसाइट सोशल मीडिया वेबसाइट मंदिर मस्जिद ट्रस्ट की वेबसाइट
READ THIS