UNION BANK KA ATM PIN KAISE BANAYE यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं इसका जवाब यहाँ पाए – अगर आपका यूनियन बैंक का एटीएम आ चूका है ऐसे में आपको एटीएम पिन बना लेना चाहिए आइये जाने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बनाये
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों एटीएम एंव डेबिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है जो एटीएम या डेबिट कार्ड बैंक की तरफ से दिया जाता है वह एक्टिव नहीं होता। ऐसे में ग्राहक को खुद यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम मशीन पर जाना होता है। उसके बाद खुद से न्यू एटीएम पिन जेनरेशन करना होता है।
UNION BANK KA ATM PIN KAISE BANAYE
यहाँ पढ़े यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं इसका जवाब यहाँ पाए UNION BANK KA ATM PIN KAISE BANAYE – अगर आपको यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम प्राप्त हो चूका ऐसे में आप जानना चाहते है यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे जनरेट करें तो निम्नवत चरण को लागू करे
अपने नजदीक यूनियन बैंक एटीएम मशीन पर एटीएम कार्ड एंव बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर के साथ जाए एटीएम/डेबिट कार्ड को यूनियन बैंक के एटीएम मशीन में ग्रीन लाइट जलने वाले स्थान पर लगाये
अब आपको एटीएम मशीन तीन विकल्प दिखाएगा इंग्लिश, हिंदी, यूनियन बैंक ग्रीन पिन ग्रीन पिन विकल्प को चुने एंव थोडा इन्तेजार करे और स्क्रीन पर देखे दो विकल्प दिखाया जाएगा:- जेनरेट पिन, वेलिडेट
ऐसे में आपको पहले जेनरेट पिन विकल्प को चुनना है इसके बाद एटीएम कार्ड को मशीन से बाहर करे एंव बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटोपी आने का इन्तेजार करे ओटीपी मिलने के बाद एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड को दुबारा से डाले
अब ग्रीन पिन सेट विकल्प को चुने उसके बाद वेलिडेट विकल्प को चुने उसके बाद रजिस्टर नंबर पर ओटीपी जो मिला था उसे भरे एंव सामने वाली बटन को दबाए अब आप एटीएम पिन इच्छानुसार बनाये जो आपको हमेशा याद रहे इसके लिए एटीएम पिन इंटर या दर्ज करे इस तरह यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन जेनरेट हो चुका है ऐसा मशीन स्क्रीन पर दिखाया जाएगा
यूनियन बैंक का एटीएम कैसे चालू करें
यहाँ पढ़े यूनियन बैंक का एटीएम कैसे चालू करें ? – सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम मशीन पर जाए। यूनियन बैंक के एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड को जहा ग्रीन लाइट जल रही है लगाये ग्रीन पिन जेनरेट विकल्प को चुने इसके बाद जेनरेट ओटीपी पर क्लिक कर दे एंव एटीएम कार्ड निकाल ले
बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे देखे अब दुबारा से एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाये और दुबारा से ग्रीन एटीएम पिन जेनरेट विकल्प को चुने स्क्रीन पर देखे एंव ओटीपी वेलिडेट विकल्प को क्लिक करे उसके बाद ओटीपी इंटर करे
अब आपको न्यू एटीएम पिन अपनी इच्छानुसार दर्ज करे जो आपको याद रहे ऐसा न्यू पिन बनाये न्यू एटीएम पिन दो बार दर्ज करना होता है इसके बाद स्क्रीन पर दिखाए गए दिशानिर्देश को पढ़े थोड़ी देर में आपको स्क्रीन पर एटीएम पिन जेनरेट सक्सेजफुल लिखा हुआ दिखाया जायेगा
READ THIS