YONO SBI REGISTER KAISE KARE योनो एसबीआई रजिस्टर कैसे करें YONO SBI REGISTRATION SMS PROBLEM योनो रजिस्ट्रेशन प्रॉब्लम YONO SBI REGISTRATION IN HINDI
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि एसबीआई SBI बैंक में जिन ग्राहकों के खाते है उन्हें एसबीआई योनो ऐप की सर्विस देता है ऐसे बहुत से एसबीआई ग्राहक है जो SBI YONO APP में REGISTRATION करना चाहते है तो आइये जाने योनो ऐप एसबीआई रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है
SBI YONO APP KYA HAI
READ HERE SBI YONO APP KYA HAI ? – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहक को ऑनलाइन सर्विस के लिए दो ऐप लांच की है पहला योनो एसबीआई दूसरा योनो लाइट यह दोनों एंड्राइड एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है उसके बाद एसबीआई यानि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की बैंक सर्विस ऑनलाइन प्रयोग किया जा सकता है
अगर किसी ग्राहक ने एसबीआई योनो एप में रजिस्ट्रेशन किया है तो वह कई प्रकार की सर्विस बिना बैंक गए घर बैठे प्राप्त कर सकता है जैसे:- बैलेंस चेक करना, फण्ड ट्रांसफर करना, लोंन के लिए आवेदन, NEFT RTGS, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि
योनो एसबीआई रजिस्टर कैसे करें YONO SBI REGISTER KAISE KARE
READ HERE योनो एसबीआई रजिस्टर कैसे करें YONO SBI REGISTER KAISE KARE – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के योनो ऐप में रजिस्ट्रेशन के लिए दो विकल्प दिए जाते है पहला है एटीएम कार्ड से रजिस्ट्रेशन और दूसरा बिना एसबीआई बैंक में जाकर रजिस्ट्रेशन करना ऐसे में हम आपको एटीएम/डेबिट कार्ड से योनो एप में रजिस्ट्रेशन कैसे करे की जानकारी दे रहे
YONO SBI REGISTER के लिए SBI YONO APP गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें SBI YONO APP डाउनलोड हो जाने के बाद APP को ओपन करें उसके बाद आपको Existing Customer विकल्प को चुन लेना है अब आपके सामने दो विकल्प दिखाया जायेगा
पहला एटीएम कार्ड और दूसरा बैंक अकाउंट ऐसे में आप एटीएम कार्ड विकल्प को क्लिक करें इसके आगे आपको कुछ जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर एंव जन्मतिथि भरे एंव नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक करे अब आपके बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे योनो एप में भरे एंव सबमिट पर क्लिक करे
इसके बाद कई विकल्प दिखाया जाएगा तो आप फुल विकल्प को चुने एंव नेक्स्ट पर क्लिक करे एटीएम लास्ट 6 अंक भरे एंव नेक्स्ट पर क्लिक करे चार नंबर एटीएम पिन कोड अब भरे एंव सबमिट पर क्लिक करे यूजर नाम और पासवर्ड बनाये ऐसा जो आपको हमेशा याद रहे
YONO SBI REGISTRATION WITH ATM CARD
READ HERE YONO SBI REGISTRATION WITH ATM CARD – यूजर नाम में कैपिटल, स्माल, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर होना जरुरी जैसे:- Gorakhpur@1234 पासवर्ड में भी कैपिटल, स्माल, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करे जैसे:- Hindi@1234
यूजर नाम पासवर्ड इंटर करने के बाद कन्फर्म विकल्प पर क्लिक करे रजिस्टर नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे भरे एंव नेक्स्ट पर क्लिक करे टर्म एंड कंडीशन दिखाया जाएगा उसे टिक मार्क करे एंव नेक्स्ट पर क्लिक करे एमपिन का विकल्प आएगा ऐसे में 6 अंको का MPIN बनाये जो हमेशा आपको याद रहे MPIN इंटर के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे इतना करते ही आपने एसबीआई योनो एप में रजिस्ट्रेशन हो चुका है
योनो से स्टेटमेंट कैसे निकाले
योनो एसबीआई से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए योनो एप को खोले उसके बाद योनो एप में MPIN इंटर कर लॉग इन करे लॉग इन हो जाने बाद अकाउंट विकल्प दिखाया जा रहा होगा उसे क्लिक करे इसके बाद ओवरड्राफ्ट विकल्प पर क्लिक करे
इसके बाद योनो एसबीआई में बैंक स्टेटमेंट दिखाया जायेगा बैंक स्टेटमेंट दिखाने के साथ दो आइकॉन भी दिखाई दे रहे होंगे अगर आपको योनो एसबीआई से बैंक स्टेटमेंट इमेल पर चाहिए तो इमेल आइकॉन पर क्लिक करे योनो एसबीआई से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड के लिए डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करे स्टेटबैंक का बैंक स्टेटमेंट एसबीआई योनो से निकालने के लिए अधिक जानकारी विडिओ में देखें क्लिक से
READ THIS