Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

E SHRAM CARD KAISE BANAYE

E SHRAM CARD KAISE BANAYE – श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं जाने सही तरीका

E SHRAM CARD KAISE BANAYE – श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं जाने सही तरीका’ SHRMIK CARD KAISE BANAEN श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भारत सरकार – श्रमिको के लिए ई श्रमिक कार्ड योजना शुरू किया है जो श्रमिक आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें इस योजना का लाभ बहुत ही आसानी से मिलेगा

ई श्रमिक कार्ड एटीएम कार्ड की तरह दिखाई देने वाला एक कार्ड है इसकी साइज़ भी एटीएम आकार जैसा ही है लेकिन यह कार्ड पैसा निकालने के काम नहीं आता है इसका काम बस इतना है कि – जिसके पास ई श्रमिक कार्ड होगा उसे भारत सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिलेगी

ई श्रमिक कार्ड गरीब वर्ग के श्रमिकों/मजदूरों/कर्मचारी और आर्थिक रूप से कमजोर जो देश के नागरिक है उनके लिए योजना के रूप में लाया गया है ई श्रमिक कार्ड के बहुत से उद्देश्य है उनमे से एक उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगो का डाटाबेस बनाना है

E SHRAM CARD KAISE BANAYE
E SHRAM CARD KAISE BANAYE

E SHRAM CARD KAISE BANAYE

इस योजना यानी ई-श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है उसके बाद से ही ई-श्रमिक कार्ड धारक को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा e SHRAM CARD ऑनलाइन अप्लाई/रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है

ई-श्रमिक कार्ड के फायदे

ई-श्रमिक कार्ड होगा तो भारत सरकार कल्याणकारी योजनका फायदा मिलेगा दो लाख का रूपए का बीमा योजना होने के फायदे भी शामिल भविष्य के सरकारी योजनाए के फायदे मिलेंगे पेंशन की सुविधा भविष्य में शामिल किया जा सकता है

स्वास्थ इलाज/गर्भवती महिलाओ को शिशु के भरण पोषण के लिए फायदे कच्चे मकान को पक्का मकान करना/केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं के फायदे भी मिलेंगे बच्चो के एजुकेशन के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकता है

ई श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

जो नागरिक ई श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए इच्छुक है उन्हें निम्न दस्तावेज की जरुरत होगी – आधार कार्ड/फोटो बैंक अकाउंट पासबुक/स्व प्रमाणित घोषणा पत्र मोबाईल नंबर/इमेल आईडी 18 से 60 के बीच हो उम्र भारत का नागरिक होना चाहिए

श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं जाने सही तरीका

अगर आपके पास E SHRAM CARD अभी तक नहीं है ऐसे में इस तरह से श्रमिक कार्ड बनाएं जाने सही तरीका’ – E SHRAM CARD KAISE BANAYE –

इस तरह से ई श्रमिक कार्ड बनाएं सबसे पहले e shram की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें इसके बाद ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म खुलकर आ जाएगा आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर/कैप्चा/ईपीएफओ/ESIC/मेंबर स्टेटस भरें

इसके बाद OTP प्रक्रिया को पूरा करें इसके बाद ई श्रमिक कार्ड फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी भरें जैसे – नाम, एड्रेस, सैलरी, उम्र इत्यादि जरुरी दस्तावेज अपलोड करें एंव सबमिट पर क्लिक करें इस तरह से ई श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आसानी से किया जा सकता है

READ MORE

Categories: ,