Gorakhpur News In Hindi, Gorakhpur Hindi News, Hindi News, GKP News in Hindi

NAVRATRI HAVAN SAMAGRI LIST

NAVRATRI PUJA SAMAGRI LIST – नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट इस नवरात्रि पर जाने

NAVRATRI PUJA SAMAGRI LIST नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट इस नवरात्रि पर जाने – हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि का पर्व बहुत ही करीब है ऐसे में हिन्दू धर्म के अनुसार बहुत ही धूम धाम से नवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा

अगर आप ऑनलाइन नवरात्रि की हवन सामग्री खरीदना चाहते है तो आज के समय में हवन समाग्री ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है लेकिन अगर आपको केवल समाग्री की लिस्ट या पीडीऍफ़ चाहिए ऐसे में इस लेख में आपको नवरात्रि हवन सामग्री लिस्ट इन हिंदी एंव पीडीएफ की जानकारी दी जा रही है

NAVRATRI PUJA SAMAGRI LIST
NAVRATRI HAVAN SAMAGRI LIST

नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट

यहाँ पढ़े नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट – सुपाड़ी (समूची बड़ी) 100 ग्राम/लौंग 10 ग्राम/इलायची 10 ग्राम सर्वौषधि 1 डिब्बी/सप्तमृत्तिका 1 डिब्बी/रोली 10 ग्राम पीला सिंदूर 10 ग्राम/पीला अष्टगंध चंदन 10 ग्राम/लाल सिंदूर 10 ग्राम हल्दी (पिसी)

50 ग्राम/हल्दी (समूची) 50 ग्राम/पीली सरसों 50 ग्राम जनेऊ 5 पीस/इत्र 1 शीशी/गरी का गोला (सूखा) 2 पीस पानी वाला नारियल 1 पीस/अक्षत (चावल) 1 किलो धूपबत्ती 1 पैकेट/रुई की बत्ती (गोल / लंबी) 1-1 पै. देशी घी 500 ग्राम/सरसों का तेल

500 ग्राम/कपूर 20 ग्राम कलावा 5 पीस/चुनरी (लाल / पीली) 1/1 पीस बताशा 500 ग्राम/गंगाजल 1 शीशी/नवग्रह चावल 1 पैकेट लाल वस्त्र 1 मी./पंचरत्न व पंचधातु 1 डिब्बी लक्ष्मी यन्त्र 1 पीस/श्री यन्त्र 1 पीस कुबेर यन्त्र 1 पीस/धोती (पीली/लाल) 1 पीस अगोंछा (पीला/लाल)

1 पीस/लकड़ी की चौकी 1 पीस कमलगट्टे की माला 1 पीस/दोना (छोटा-बड़ा) 1-1 पीस मिट्टी का कलश (बड़ा) 1 पीस/मिट्टी का प्याला 11 पीस माचिस 1 पीस/पीला वस्त्र 1 मी./मिट्टी की दियाली 21 पीस बंदनवार (शुभ, लाभ) 2 पीस/स्वास्तिक (स्टीकर वाला) 5 पीस कुश (पवित्री) 4 पीस/कमलगट्टा 100 ग्राम शहद 50 ग्राम/पंचमेवा 200 ग्राम तिल 100 ग्राम/गुड़ 100 ग्राम

NAVRATRI PUJA SAMAGRI LIST

READ HERE NAVRATRI PUJA SAMAGRI LIST –

आम के पत्ते 2 डंठल गुलाब/गेंदा का खुला हुआ फूल 500 ग्राम कमल का फूल 5 पीस/दूब घास 50 ग्राम फूल, हार (गुलाब) की 2 माला/मिष्ठान 500 ग्राम पान के पत्ते (समूचे) 21 पीस/केले के पत्ते 5 पीस फूल, हार (गेंदे) की 2 माला/तुलसी की पत्ती 5 पीस दूध 1 लीटर/दही 1 किलो/ऋतु फल (अनार व शरीफा विशेषकर) 5 प्रकार के

अन्य नवरात्रि हवन सामग्री लिस्ट

दुर्गा जी की मूर्ति/आटा 100 ग्राम चीनी 500 ग्राम/अखंड दीपक (ढक्कन समेत) 1 पीस तांबे/पीतल का कलश (ढक्कन समेत) 1 पीस थाली 2 पीस ,लोटे 2 पीस/कटोरी 4 पीस, चम्मच

2 पीस परात 2 पीस/खुटिया (तिल-गट्टा) 500 ग्राम अलाय-बलाय 1 पीस/मिट्टी का दिया (कच्चा) 1 पीस कैंची, चाकू (लड़ी काटने हेतु) 1 पीस/जल पूजन हेतु धान का चूरा 1 किलो/धान (खील) की लाई 500 ग्राम भुर्गियां (खिलौना-मिठाई)

500 ग्राम चुनरी 1 पीस, अंगोछा 1 पीस, पूजा में रखने हेतु सिंदौरा 1 पीस पंचामृत ब्राह्मणों के लिए वरण सामग्री” धोती/कुर्ता/अंगोछा/पंच पात्र/माला इत्यादि बहीखाता पूजन हेतु- कलम/नवीन कॉपी या रजिस्टर/भगवान के वस्त्र, माला व आसन आदि।

READ THIS

Categories: