SHUBH VIVAH MUHURAT 2024 शुभ विवाह मुहूर्त विवाह से पहले जानिये – शादी विवाह अपने बच्चो का करना हर माता पिता का सपना होता है लेकिन शुभ विवाह मुहूर्त पर होना भी जरुरी है
भारत एक ऐसा देश है जहा पर कई धर्मो के लोग रहते है हर धर्म की अपने अपने त्यौहार एंव परमंपरा है ऐसे में सभी धर्मो के शादी के लिए रीति रिवाज भी बनायें गए है हिन्दू धर्म में बहुत से जाती होते है लेकिन अधिकतर विवाह अपने जाती धर्म में करना अच्छा समझा जाता है अगर हिन्दू धर्म में विवाह की बात की जाएं तो शुभ विवाह मुहूर्त के अनुसार शादी या विवाह करना ही मान्यताओं के अनुसार बढ़िया माना गया है
हिन्दू धर्म के अनुसार विवाह या शादी से पहले वर और वधू का जन्म कुंडली का मिलान किया जाता है जब वर वधू के कुंडली एक दुसरे से मैच कर जाते है उसके बाद शुभ विवाह मुहूर्त, दिन इत्यादि को निश्चित किया जाता है
शुभ विवाह मुहूर्त SHUBH VIVAH MUHURAT
यहाँ जानिये शुभ विवाह मुहूर्त SHUBH VIVAH MUHURAT –
- जनवरी 2024 में विवाह के शुभ विवाह मुहूर्त 15, 18, 25, 26, 27, 30 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा
- फरवरी 2024 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 22, 23, 27, 28 तारीख को शादी करना शुभ होगा
- मार्च 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त 6, 9, `11, 13 तारीख को शादी के लिए शुभ होगा
- अप्रैल 2024 के महीने कोई शुभ विवाह मुहूर्त नहीं है
- मई 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त 3, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 29, 30 तारीख को शादी के लिए शुभ होगा
- जून 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 26, तारीख को शादी के लिए शुभ होगा
- जुलाई 2024 में कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है
- अगस्त 2024 कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है
- सितम्बर 2024 में कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है
- अक्टूबर 2024 में कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है।
- नवम्बर 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त 23, 27, 28, 29 तारीख को शादी के लिए शुभ होगा
- दिसंबर 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त 6, 7, 9, 15 तारीख शादी के लिए शुभ होगा
READ THIS