GST REGISTRATION ONLINE जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करे जीएसटी नंबर कैसे प्राप्त करें जीएसटी रजिस्ट्रेशन फीस जीएसटी पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज जीएसटी नंबर कितने दिन में मिल जाता है
अगर किसी बिज़नस के लिए जीएसटी बनवाने के लिए सोच रहे है ऐसे में आपका सबसे पहले कदम होना चाहिए जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करना अगर आपको नहीं मालूम जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्रकिया क्या है ? ऐसे में इस लेख में जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करे, क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, जीएसटी पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है, GST REGISTRATION CERTIFICATE DOWNLOAD कैसे करें इत्यादि के बारें में जानकारी दें रहे है
जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करे – GST REGISTRATION ONLINE KAISE KARE
यहां जानिये जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करे – GST REGISTRATION ONLINE KAISE KARE ? – सबसे पहले जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए GST Portal पर विजिट करें अब GST Registration के लिए Form A भरें फॉर्म भरने के लिए PAN, Mobile Number और Email id की जरुरत होती है
इसके बाद OTP प्रकिया को पूरा करें OTP प्रकिया पूरा होते ही आवेदन संख्या ( GST Application Number) प्राप्त होगा इस Application Number के माध्यम से Form B भरें जीएसटी फॉर्म B भरते समय, बिज़नेस के अनुसार डाक्यूमेंट्स अपलोड करे
अगले 3 कार्य दिवस के अन्दर अधिकारी – GST – REG – 03 के दौरान अधिक दस्तावेजो की मांग भी कर सकता है जिसकी पुष्टि आपको GST – REG – 04 में करना होता है अधिकारी अगर सहमत नहीं होता है तो आपकी GST Registration Application खारिज की जा सकती है
जिसकी सूचना आपको GST – REG – 05 में दी प्राप्त हो जायेगी जीएसटी रजिस्ट्रेशन में सब सही रहने पर आपका GST Registration Application स्वीकार कर लिया जाएगा आपको इसकी सूचना GST – REG – 06 में दी जाती है जीएसटी रजिस्ट्रेशन में 7 वर्किंग दिनों का समय लग सकता है
GST नंबर क्या होता है
जब आप किसी प्रकार बिज़नस रजिस्ट्रेशन GST के अंतर्गत करते है और जब आपका GST Registration Certificate बन जाता है ऐसे में आपको भारत सरकार की तरफ से जीएसटी नंबर प्राप्त होता है जिसे जीएसटीआईएन के नाम भी जाना जाता है
जीएसटीआईएन नंबर/जीएसटी नंबर 15 अंकों का एक नंबर होता है जिसमें राज्य कोड, परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN NO.) बिज़नस कोड, इत्यादि की जानकारी लिखी हुई होती हैं जीएसटीआईएन प्राप्त करना और जीएसटी के लिए पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन करना निःशुल्क होता है। आगे जाने जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करे
जीएसटी पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
जब आप जीएसटी पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन करते है ऐसे में आपको अपने बिज़नस के अनुसार जीएसटी पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज भी सबमिट ऑनलाइन करना होता है –
Individual Sole Proprietorship Documents for GST –
पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो, वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल, आईडी, व्यापार के स्थान का सबूत, बैंक खाता की जानकारी
Documents for Partnership/ LLP in India for GST
सभी सदस्यों का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो व्यापार के स्थान का सबूत बैंक खाता की जानकारी LLP होने पर – Copy of Board resolution & Registration Certificate of the LLP Proof of appointment of authorized signatory- letter of authorization.
Documents Required for GST Registration for Company
कम्पनी का पंजीयन प्रमाण पत्र (RC) कंपनी का पैन कार्ड Memorandum of Association (MOA) और Articles of Association (AOA) सभी Directors का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो कंपनी के बैंक खाते की जानकारी पते का सबूत Letter of authorization
Documents Required for GST Registration of HUF
HUF का पैन कार्ड कर्ता का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो व्यापार के स्थान का सबुत बैंक खाते की जानकारी
GST Registration Documents for Society or Trust or Clubs
Society/Trust/Club का पैन कार्ड उनका पंजीयन प्रमाण पत्र (RC) Promoter/Partners का पैन कार्ड, फोटो बैंक अकाउंट की जानकारी – कैंसिल चेक की कॉपी, बैंक स्टेटमेंट रजिस्टर्ड ऑफिस का सबूत – Own office/Rented office Letter of authorization
जीएसटी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड निम्न तरीके से करे सबसे पहले जीएसटी पोर्टल पर विजिट करें इसके बाद जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए लॉग इन करें अब Services>User Services> View/ Download Certificate पर क्लिक करे अब डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक कर दें इस तरह से GST Certificate REG – 6 DOWNLOAD PDF प्रारूप हो जाएगा
READ THIS