SBI NET BANKING REGISTRATION एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें SBI NET BANKING REGISTRATION WITH DEBIT CARD SBI net banking online registration without going to branch
इंटरनेट बैंकिंग के आ जाने से आज फाइनेंस से सम्बंदित काम बहुत आसान हो गया है क्योकि नेट बैंकिंग के माद्यम से सभी काम घर बैठे मोबाईल से लैपटॉप से किया जा सकता है। आज के समय में नेट बैंकिंग की सुविधा सभी बैंक दे रहे है। इससे पहले यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग चालू कैसे करे ? की जानकारी दी थी।
इस लेख में एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें? (sbi net banking online registration in hindi) के बारे में बताने वाले है। अगर किसी व्यक्ति के पास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में एक बैंक खाता है, और एक एसबीआई डेबिट कार्ड। ऐसे में बहुत ही आसानी से घर बैठे SBI में Net Banking के लिए Online Registration में कर सकते है।
एसबीआई नेट बैंकिंग सेवा अगर आपने चालू कर लिया है। ऐसे में आप बहुत से सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा पाएंगे। जैसे: पासबुक प्रिंट, फंड ट्रांसफर, पेमेंट, एफडी (FD) अकाउंट खोलना, आरडी (RD) अकाउंट खोलना, बैंक स्टेटमेंट निकलना, डिमांड ड्राफ्ट प्रिप्रेशन, चेक-बुक एप्लिकेशन।
नेट बैंकिंग की सेवा एक सुरक्षित सेवा है। क्योकि जब कोई एसबीआई नेट लॉग इन करता है। ऐसे में उसे बैंक की तरफ से रजिस्टर मोबाईल नंबर पर भेजे ओटीपी को भी दर्ज करना पड़ता है। जब तक ओटीपी दर्ज नहीं करते, तब तक आप नेट बैंकिंग के लिए लॉग इन नहीं हो सकते है, इसलिए यह एक सुरक्षित सुविधा है।
एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें – SBI NET BANKING REGISTRATION
यहां जानिये एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें – SBI NET BANKING REGISTRATION ? – सबसे पहले एसबीआई (SBI) नेट बैंकिंग ऑनलाइन के होम पेज onlinesbi.com पर जाए। अब आपको SBI NET Banking “New User Registration/Activation” पर क्लिक करना है।
अब आपको अपने बैंक खाते की जानकारी, बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर, देश इत्यादि जानकारी भरना है सबमिट पर क्लिक कर देना है। अब आपके SBI बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर OTP भेजा जाएगा जिसे दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा जिसमे आपको एटीएम कार्ड का 16 अंको का नंबर एंव एटीएम पिन दर्ज करना है। सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे।
आपको SBI नेट बैंकिंग, लॉग इन यूजर नेम एंव पासवर्ड बनाना है। (पासवर्ड में आप कैपिटल लेटर, स्माल लेटर, स्पेशल कैरक्टर और कुछ नंबर का इस्तेमाल करेंगे) जैसे: Go@9120298709 नेट बैंकिंग के लिए यूजर नेम, पासवर्ड बनाने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करके लॉग इन पेज पर जाना है
अब आपको एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग इन करना है। इसके लिए यूजर नेम, पासवर्ड एंव कैप्चा कोड भरे और सबमिट पर क्लिक करे। अब आपके बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। जिसे दर्ज करे उसके बाद सबमिट पर क्लिक करे। एसबीआई में नेट बैंकिंग चालू इस तरह से हो चूका है। अब आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है अधिक जानकारी के लिए विडिओ को देखें।
YONO LITE SBI REGISTRATION KAISE KARE
ऑनलाइन एसबीआई के होम पेज पर जाकर नेट बैंकिंग की सुविधा को चालू किया जा सकता है ।ऐसे ही मोबाईल बैंकिंग के लिए SBI YONO App में New Register करके मोबाईल बैंकिंग की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। आगे जाने योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से योनो एबीआई (Yono SBi App) ऐप को डाउनलोड करे। Yono SBI ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप को खोले। अब आपको योनो एसबीअई में लॉग इन करने के विकल्प को चुनना है। उसके बाद बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर जिस सिम में लगा है उस पर क्लिक करे।
अब आपको एक OTP आएगा जिसे SBI YONO APP ओटोमैटिक फेच करेगा और आपको Yono App में अगले स्टेप पर भेजगा। अब आपको सभी जानकारी अपने एंव बैंक के बारे में, एटीएम कार्ड के बारे में भरना है उसके बाद योनो एसबीआई में प्रोफाइल पासवर्ड जैसे यूजर नेम एंव पासवर्ड बनाना होगा। सभी प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद YONO SBI App में Mobail Banking Active हो जायेगा
READ THIS