UNION BANK NET BANKING REGISTRATION यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें UNION BANK OF INDIA NET BANKING REGISTRATION KAISE KARE
नेट बैंकिंग जिसे इन्टरनेट बैंकिंग के नाम से भी जाना जाता है। यह एक डिजिटल एंव इलेक्ट्रानिक भुगतान प्रक्रिया होती है । अगर कोई व्यक्ति नेट बैंकिंग का प्रयोग करता है। तो वह व्यक्ति अपने सभी कार्य जिसमे पैसो का लेनदेन हो, वह ऑनलाइन किया जा सकता है।
इसके लिए व्यक्ति को बैंक जाने की जररत नहीं पड़ती है। ऐसे में आपको समझ गये होंगे यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग क्या होता है? नेट बैंकिंग के प्रयोग से आप निम्नवत कार्य आसानी से घर बैठे कर सकते है जैसे – मोबाईल रिचार्ज टीवी रिचार्ज पैसो भेजना एंव प्राप्त करना बैंक बैलेंस इन्क्वायरी सरकारी नौकरी के आवेदन के लिए भुगतान रेलवे, बस, अन्य सर्विस की बुकिंग इत्यादि
UNION BANK NET BANKING REGISTRATION
READ HERE UNION BANK NET BANKING REGISTRATION IN HINDI – अगर आपके पास डेबिट कार्ड/ एटीएम कार्ड, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का है, तो आप घर बैठे बहुत ही आसानी से यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के नेट बैंकिंग को चालू कर सकते है। नेट बैंकिंग चालू करने से पहले आप अपना यूनियन बैंक एटीएम कार्ड पिन जेनरेशन जरुर करे उसके बाद आपको निम्वत चरण को लागू करना है –
यूनियन बैंक नेट बैंकिंग चालू करने के लिए सबसे पहले यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। अब आपके सामने यूनियन बैंक का ऑफिसियल पेज होगा जहा पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का आप्शन मिलेगा तो क्लिक करे।
अब आपको दो विकल्प मिलेगे पहला Online Self User Creation – Retail users having Debit Card एंव दूसरा Online Self User Creation (View Facility Only) – Retail users without Debit Card अब आपको पहले विकल्प को चुनना है
क्योकि घर बैठे नेट बैंकिंग सर्विस को चालू करने के लिए आपको डेबिट कार्ड माद्यम से सुविधा दी जाती है। अब आपको कांटीन्यू आप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर जाना है जहा पर आपसे कुछ जानकारी भरने को कहा जाएगा जैसे बैंक अकाउंट नंबर, जन्मतिथि, पैनकार्ड नंबर और वेरिफिकेशन कोड। सभी जानकारी सही सही भर दे और फिर कांटीन्यू पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक और न्यू पेज खुलेगा।
यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें
अब आपको न्यू एटीएम कार्ड नंबर एंव एटीएम पिन इंटर करना है, एंव व्यू एंड ट्रांजेक्शन पर टिक मार्क करके कांटीन्यू पर क्लिक कर देना है। अब आपके यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जिसे आप भर दे और कांटीन्यू पर क्लिक करे।
अब आपके सामने एक और न्यू पेज खुलेगा जिसमे आपको नेट बैंकिंग का यूजर नेम मिलेगा जिसे आप कही लिख कर रखे। अब आपको लॉग इन पासवर्ड एंड ट्रांसजेक्सन पासवर्ड दर्ज करने को कहा जाएगा तो आप दोनों पासवर्ड बनाये साथ ही दोनों आप्शन को टिक मार्क भी करे।
आपको कांटीन्यू पर क्लिक कर देना है ऐसे करते ही आपका यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है। अब आपको दुबारा से न्यू यूजर न्यू बैंकिंग रजिस्टर पर जाना है और अभी जो आपने लॉग इन पासवर्ड एंव ट्रांसजेक्सन पासवर्ड बनाया है उसे इंटर करके लॉग इन करे।
लॉग इन करते ही आपके सामने रूल्स एंव रेगुलेशन लिखा हुआ आएगा तो आप एकदम नीचे जाए और एग्री करे। अब आपको यूनियन बैंक में नेट बैंकिंग चालू होने में 2 दिन का समय लगेगा ऐसा मैसेज दिखाया जायेगा तो आप दो दिन का इन्तेजार करे अधिक जानकारी के लिए विडिओ देखे।
नेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान
अगर नेट बैंकिंग के फायदे और नुक्सान की बात की जाए तो फायदा ज्यादा और नुक्सान कम नजर आते है चलिए जानते है नेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान क्या है – बैंक में बहुत भीड़ होती है, ऐसे में आपको भीड़ एंव लम्बी लाइन से छुटकारा मिलेगा बैंक से सम्बंधित सभी जानकारी आपको घर बैठे प्राप्त हो जायेगी जैसे –
बैंक बैलेंस, लेनदेन का विवरण इत्यादि आज के समय ऑनलाइन सभी प्रोडक्ट ख़रीदे जाते है ऐसे में नेट बैंकिंग होने से आप भी इसका लाभ ले सकते है नेट बैंकिंग होने से आप बैंक से सम्बंधित अन्य खाते को जैसे FD, RD को घर बैठे खोल सकते है
नेट बैंकिंग का नुकसान तो कुछ नहीं है अगर आप सुरक्षित नेट बैंकिंग करते है लेकिन आपको वर्ष में इसके लिए कुछ शुल्क भी देना पड़ता है नेट बैंकिंग के आ जाने से लोगो को बहुत आराम मिला है इसलिए भारत के सभी बैंक जैसे स्टेट बैंक का योनो एप्प भी इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा देता है
READ THIS