DIVORCE KAISE LE अगर पत्नी तलाक न दे तो पति क्या करें – शादी के बाद पति पत्नी में बहुत से झगड़े होते है लेकिन जब बात तलाक तक पहुँच जाए ऐसे में इस समस्या से सही समय पर छुटकारा करना ही बेहतर विकल्प है किसी भी रिश्ते को जोर जबरजस्ती चलाना सही नहीं है क्योकि ऐसे में यह एक बोझ सा लगने लगता है इस कारण अपराध का भी जन्म होता है
अगर पति/पत्नी रिश्ते को निभाना नहीं चाहते है तो तलाक ले लेना चाहिए लेकिन ऐसा कई बार देखा गया है पत्नी तलाक के लिए राजी नहीं होती है साथ ही पति के जीवन को नरक बनाये रखना चाहती है ऐसे में क्या करें? आइये जाने
अगर पत्नी तलाक न दे तो पति क्या करें
यहाँ पढ़े अगर पत्नी तलाक न दे तो पति क्या करें ? – जब पति तलाक चाहता हो लेकिन पत्नी तलाक न दे तो क्या करे? ऐसे में पति तलाक की धारा 13 (1) का इस्तेमाल कर सकता है इस तरह के तलाक के कुल पन्दरह (15) आधार है
धारा 13(1) पति के आधार
जारता, क्रूरता, अभित्याग, धर्म-परिवर्तन, मस्तिष्क विकृत्त्ता, कोढ़, रतिजन्य रोग, संसार परित्याग, प्रकल्पित मृत्यु, न्यायिक प्रथक्करण, दांपत्य अधिकारों के पुनर्स्थापन की आज्ञप्ति का पालन न करना
धारा 13(1) पत्नी के आधार
बहुविवाह बलात्कारया, रेप गुदा मैथुन अथवा पशुगमन, भरण पोषण की डिक्री, यौवन का विकल्प
हिन्दू मैरिज एक्ट धारा 9
पत्नी से तलाक लेना चाहते है लेकिन आपको लगता है पत्नी साधारण तलाक/मुक़दमे से नहीं मानेगी/फिर आप मुकदमा नहीं जीत सकते है/आपके पास पत्नी के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं है/केस हार सकते है तो आप हिन्दू मैरिज एक्ट धारा 9 के तहत मदद ले
धारा 9, दाम्पत्य अधिकारों का प्रत्यास्थापन (हिन्दू मैरिज एक्ट ) अधिकार देता है पत्नी को घर लाने का अधिकार धारा 9 के तहत मिलता है अगर पत्नी घर आने से इनकार करें ऐसे में पत्नी के खिलाफ धारा 9 के तहत केस कर सकते है
आपसी मतभेद के कारण आपकी पत्नी आसानी से आपके पास नहीं आना चाहेगी जिसका फायदा आप उठा सकते है अगर आप साबित कर देते है कि मै किसी प्रकार की गलती नहीं किया हूँ और मेरी शादी होने के कारण, कानून मुझे हक़ देता है
मेरी पत्नी मेरे साथ रहे एंव मुझे दाम्पत्य सुख देना चाहिए जो अभी वह नहीं दे रही है अगर आप इस आधार पर डिक्री आपको मिलता है और आपकी पत्नी आपके साथ आकर नहीं रहती है ऐसे में इस डिक्री के आपके पास होने से, अपनी पत्नी से तलाक का कानूनी अधिकार मिल जाता है इस डिक्री के आधार पर आप अपनी पत्नी से आसानी से तलाक ले सकते है
अगर पत्नी तलाक न दे तो पति क्या करें – DIVORCE KAISE LE
यहाँ पढ़े अगर पत्नी तलाक न दे तो पति क्या करें DIVORCE KAISE LE – अगर आपकी मां/बहन/अन्य महिला आपके साथ रहती है ऐसे में मां/बहन/अन्य महिला की तरफ से अपनी पत्नी पर घरेलु हिंसा का केस का केस किया जा सकता है
Talak Rule In Hindi: अगर पत्नी तलाक न दें तो पति निम्न स्टेप को लागू करें – घरेलु हिंसा का केस पत्नी ही नहीं लड़का/पति की माँ/बहन भी कर सकती है जैसे आपकी पत्नी उस घर में बहु है वैसे ही आपकी माँ भी उस घर में बहु है
घरेलू हिंसा केस से मतलब है की एक घर में रहने वाले लोग आपस में ये केस कर सकते है. ये केस सिर्फ महिला ही कर सकती है, पुरुष को कोई आधिकार नही है माँ एंव बहन को परेशान किया है/ गाली दी है /पिता है खाना नही दिया/ताने दिए है
इन आधारों पर पत्नी के खिलाफ केस आप करवा सकते है. इससे आपकी पत्नी हतास हो जाएगी और दबाव में आ जाएगी इस तरह से शायद जल्दी पत्नी तलाक के लिए मान जाएँ
READ THIS