VIVAH PUJAN SAMAGRI LIST विवाह पूजन सामग्री लिस्ट PDF विवाह एक पवित्र रिश्ता है इस पवित्र रिश्ते की शुरुवात पूजा से हो तो बहुत ही शुभ माना जाता है ऐसे में आइये जाने विवाह पूजन सामग्री लिस्ट पीडीऍफ़
विवाह पूजन सामग्री लिस्ट
शादी या विवाह के लिए जो पूजन सामग्री है उसे छह भागो में बाँट कर बताया जा रहा है जिससे आपको समझने में आसानी हो आइये जाने विवाह पूजा या पूजन की सामग्री लिस्ट निम्नलिखित है –
विवाह पूजन सामग्री तत्काल विवाह के दिन लेने वाले सामान या सामग्री विवाह में कन्यादान हेतु सामग्री अन्य विवाह सामग्री यजमान की गाँठ बाँधने के लिए सामग्री ब्राह्मणों के लिए वरण सामग्री –
- तत्काल विवाह के दिन लेने वाले सामान या सामग्री
- विवाह में कन्यादान हेतु सामग्री
- अन्य विवाह सामग्री
- यजमान की गाँठ बाँधने के लिए सामग्री
- ब्राह्मणों के लिए वरण सामग्री
तत्काल विवाह के दिन लेने वाले सामान या सामग्री
जिसके घर में शादी विवाह होता है उसे बहुत ही विवाह के समय काम होते है ऐसे में विवाह सामग्री लेना भूल जाते है या कुछ न कुछ छुट जाता है ऐसे में विवाह पूजा या पूजन की यह लिस्ट बहुत आपके काम आने वाली है
- मिठाई ५०० ग्राम
- आम के पत्ते २ डंठल
- ऋतु फल ५ प्रकार के
- दूब घास १०० ग्राम
- दूध दही १ लीटर
- पान के पत्ते २१ पीस
- मीठा पान २ पीस
- केला का पत्ता २ पीस
- फूल,हार गुलाब की ४ माला
VIVAH PUJAN SAMAGRI LIST
READ HERE VIVAH PUJAN SAMAGRI LIST – रोली १० ग्राम, पिला सिंदूर २० ग्राम, पीला अष्टगंध चंदन १० ग्राम, पंचमेवा २०० ग्राम, शहद २०० ग्राम, कमलगट्टा २०० ग्राम, गुड़ ५०० ग्राम, जौ १०० ग्राम, टिल १०० ग्राम, हवन सामग्री ५०० ग्राम, नवग्रह समिधा १ पैकेट,
लाल सिंदूर २० ग्राम, हल्दी पीसी ५० ग्राम, हल्दी समूची १०० ग्राम, सुपाड़ी (समूची बड़ी) १०० ग्राम, लौंग १० ग्राम, इलाइची १० ग्राम, आम की लकड़ी २०० किलो, माचिस एक डिब्बा, हवन कुंड १ पिस, मर्दानी धोती पीली १ पीस,
मिट्टी की दियाली ८ पीस, दोना छोटा – बड़ा १ १ पीस, मिट्टी का प्याला ८ पीस, मिट्टी का कलश छोटा ४ पीस, मिट्टी का कलश बड़ा १ पिस, जनेऊ ५ पीस, इतर १ शीशी, सूखा गरी का गोला ३ पीस, जटादार सूखा नारियल १ पीस,
अक्षत चावल १ किलो, धूपबत्ती १ पैकेट, रुई की बत्ती गोल / लंबी १ १ पीस, देशी घी ५०० ग्राम, सरसों का तेल १ किलो, कपूर २० ग्राम, कलावा ५ पीस, चुनरी लाल पिली १/१ पीस. बताशा ५०० ग्राम, लाल पीला एंव सफ़ेद कपड़ा १ १ १ मीटर.
दीवट १ पीस, माई १ पीस, मौरी १ पीस, रंगीन पीपा १ पीस, रंगीन सूप १ पीस, कुश पवित्री १ शीशी, गंगा जल १० ग्राम, अबीर गुलाल लाल, पीला, हरा, गुलाबी सब अलग-अलग, बुक्का १० ग्राम, लग्नपत्रिका १ पीस,
बन्दनवार २ पीस, पाटा रंगीन २ पीस, कंगन हाथ में बांधने वाला १ पीस, धान का लावा खील १ पीस, लकड़ी की चौकी १ पीस, लोहे के छल्ले १ पीस, तीर १ पीस, सिंदौरा १ पीस, सिन्दोरी १ पीस, सुहाग पुड़िया १ पीस, ताग पाट १ पीस, खम्भ १ पीस, सिल बट्टा १ पीस, मूसल १ पीस, मथानी १ पीस
कन्यादान हेतु विवाह सामग्री
आटे की लोई १ पीस, पीतल की बरात १ पीस, पीतल का करवा या लोटा १ पीस
अन्य विवाह सामग्री
चीनी ५०० ग्राम, थाली ४ पीस, परात २ पीस, चम्मच ५०० ग्राम, लोटा २ पीस, भीगी उरद की दाल १०० ग्राम, आटा १०० ग्राम, गाय का गोबर, मिट्टी, बिछाने का आसन
यजमान की गांठ बांधने के लिए विवाह सामग्री
पूजा में रखने हेतु सिंदौरा १ पीस, अंगोछा १ पीस, चुनरी १ पीस
ब्राह्मणों के लिए वरण के लिए विवाह सामग्री
धोती, अंगोछा, पंच पात्र, माला, कुर्ता
जो भी विवाह में सामग्री की जरुरत होती है सबकी लिस्ट आपने पढ़ ही लिया लेकिन विवाह पूजा या पूजन के लिए विवाह पूजन सामग्री लिस्ट पीडीऍफ़ प्रारूप में डाउनलोड करना चाहते है तो अपडेट का इन्तेजार करे
READ THIS